32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बुधवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की तूफानी गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी की मदद से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की.

Undefined
Ind vs sa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें 7

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले में बुधवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया. सूर्याकुमार यादव (50) ने एक बार फिर तूफानी पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलायी. इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली.

Undefined
Ind vs sa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें 8

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच की शुरुआती 15 गेंद में ही बैकफुट पर आ गई और टीम कुछ समझ पाती इससे पहले ही उसका स्कोर 9 रन पर 5 विकेट हो गया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की तूफानी गेंदबाजी के आगे विपक्षी बल्लेबाज घुटने टेक दिए.

Also Read: IND vs SA T20: अर्शदीप और चाहर ने भारत को दिलाई बड़ी जीत, राहुल-सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक
Undefined
Ind vs sa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें 9

सबसे पहले चाहर ने पहले ही ओवर में आउटस्विंग के जाल में तेम्बा बावुमा (00) को फंसा बोल्ड किया. वहीं दूसरे ओवर में अर्शदीप ने बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (01) के बाद रिली रोसेसु (00) और डेविड मिलर (00) को आउट किया. एक ही ओवर में 3 विकेट झटका कर अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका टीम की कमर तोड़ दी. हालांकि अगले ओवर में चाहर ने एक और बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (00) को भी पवेलियन भेज दिया.

Undefined
Ind vs sa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें 10

मात्र 9 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी की राह काफी मुश्किल रही. वहीं ऐडन मार्कराम (24 गेंद में 25 रन), वेन पार्नेल (37 गेंद में 24 रन) और केशव महाराज (35 गेंद में 41 रन) ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मेहमान टीम हालांकि पावर प्ले के शुरुआती तीन ओवरों में मिले झटकों से कभी नहीं उबर पाई और 106 रन बनाकर पारी सम्पात किया.

Undefined
Ind vs sa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें 11

107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा(0) और विराट कोहली (3) के विकेट जल्दी गंवा दिये. कैगिसो रबाडा ने रोहित को और एनरिच नोर्किया ने कोहली को पवेलियन भेजा. लेकिन सूर्यकुमार और राहुल ने इसके बाद 90 रन की साझेदारी करके भारत को जीत तक पहुंचाया. नमी और उछालभरी पिच पर सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये जबकि केएल राहुल ने 56 गेंद में 51 रन की नाबाद पारी खेली.

Also Read: IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, मोहम्मद शमी हुए कोरोना निगेटिव
Undefined
Ind vs sa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-सूर्या ने की तूफानी साझेदारी, देखें तस्वीरें 12

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये. वहीं दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके. आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (चार ओवर में बिना विकेट के आठ रन) और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (चार ओवर में 16 रन पर एक विकेट) ने काफी किफायती गेंदबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें