23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेस्ट में स्पिनरों के इस्तेमाल पर घिरे शुभमन गिल, दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से पहले मिली बड़ी चेतावनी

IND vs SA: भारत घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. पहला मैच कोलकाता में 14 नवंबर को शुरू होगा. इससे पहले स्पिन गेंदबाजों के इस्तेमाल को लेकर युवा कप्तान शुभमन गिल को बड़ी सलाह दी गई है. रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि गिल को स्पिनरों को लंबा-लंबा स्पैल देना होगा, तभी वे ज्यादा विकेट निकाल पाएंगे. गिल अब तक हुए टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं कर पाए हैं.

IND vs SA: भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक टेस्ट सीरीज हारा तो नहीं है, लेकिन उनके स्पिनरों के इस्तेमाल के तरीके पर सवाल जरूर उठे हैं. अनुभवी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी की एक बड़ी खामी उजागर करते हुए कहा कि स्पिनरों का उनका प्रबंधन औसत से कमतर रहा है. यह एक ऐसा पहलू है, जिसमें उन्हें स्पिनरों को और प्रभावी ढंग से रोटेट करना सीखकर सुधार करना होगा. शुभमन ने पहली बार इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की कमान संभाली थी, जहां हालात ज्यादातर तेज गेंदबाजों के अनुकूल थे. हालांकि, उनके लिए असली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दूसरे दौरे में आई, जहां स्पिनरों के इस्तेमाल में उन्हें परेशानी हुई. Shubman Gill receives a major warning ahead of South Africa Test criticising to use of spinners

इस बात के लिए अश्विन ने की गिल की आलोचना

खेल के आधुनिक महान खिलाड़ियों में से एक अश्विन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरुआती टेस्ट मैच के पहले गिल की कप्तानी पर विचार किया और पिछली सीरीज में स्पिनरों को विकेट लेने के लिए लंबे समय तक मौका न देने के उनके दृष्टिकोण की आलोचना की. उन्होंने अपने ‘ऐश की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘अक्षर का टीम में होना ठीक है. अगर पिच पूरी तरह से टर्निंग है और आप किसी तेज गेंदबाज को हल्का खिलाना चाहते हैं, तो वह आ सकता है. याद रखें कि टेस्ट मैचों में उसकी बल्लेबाजी को कम करके आंका जाता है, लेकिन (11 में से) एक अतिरिक्त स्पिनर होने से आपको गेंदबाजों को बाएं और दाएं घुमाना होगा.’

गेंदबाजों को रोटेट करने का तरीका सही नहीं

अश्विन ने आगे कहा, ‘पिछली सीरीज में भी शुभमन का गेंदबाजों को रोटेट करने का तरीका सही नहीं था. वह स्पिनरों को लंबे स्पैल नहीं दे रहे थे. आपको लगता है कि गेंदबाज छोटे स्पैल में विकेट ले लेंगे, लेकिन टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं होता. मेरा मानना ​​है कि पांच गेंदबाज आपको पर्याप्त संतुलन देंगे.’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले, अश्विन ने भारत के स्पिन गेंदबाजी विकल्पों पर चर्चा की और बताया कि टीम का संतुलन और परिस्थितियां जडेजा, कुलदीप, वॉशिंगटन और अक्षर जैसे स्पिनरों के चयन को कैसे प्रभावित करेंगी.

जडेजा नहीं होंगे, तभी अक्षर को मिलेगा मौका

उन्होंने कहा, ‘यह सब परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. गेंद शायद ज्यादा टर्न न करे. इसलिए आपको तय करना होगा कि आप कितने स्पिनर चाहते हैं. समस्या यह है कि जडेजा तय हैं और कुलदीप को खेलना होगा. वॉशिंगटन सुंदर भी खेलेंगे. अक्षर को मौका तभी मिलेगा जब जडेजा नहीं होंगे, यह बिल्कुल साफ है. अगर आप बहुत ज्यादा स्पिनर खिलाते हैं तो रोटेशन एक समस्या होगी.’ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी, जिसके बाद दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा का स्वागत किया है, जो पाकिस्तान दौरे के दौरान लगी पिंडली की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर है. भारत डिफेंडिंग चैंपियन दक्षिण अफ्रीका से थोड़ा ऊपर है, जो चौथे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें…

‘सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकता’, गंभीर ने रोहित-कोहली के प्रदर्शन पर कही ये बात

IPL 2026: ‘संजू सैमसन को नहीं मिलेगी CSK की कप्तानी’, अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel