16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में किसको मिलेगा पिच से फायदा, कैसा है मौसम का मिजाज, जानिए सबकुछ

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाएगा जहां पिच तेज गेंदबाजों को मदद देने के लिए जानी जाती है. ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है. मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है और बारिश का कोई खतरा नहीं है जिससे पूरा मैच बिना रुकावट के होने की उम्मीद है.

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा वनडे बुधवार को रायपुर में खेला जाना है और टीम इंडिया पहली जीत के बाद इस मुकाबले में भी वही लय दिखाने की कोशिश करेगी. रांची में विराट कोहली (Virat Kohli) के दमदार शतक और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तेजतर्रार पारी ने भारत को मजबूत जीत दिलाई थी. अब फैंस की नजरें रायपुर की पिच पर होंगी जहां बहुत कम अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं. इस कारण यहां की पिच और मौसम दोनों ही मुकाबले की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. (Pitch Report and Weather Forecast India vs South Africa 2nd ODI).

रायपुर स्टेडियम की पिच का स्वभाव

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है और उस मैच में गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे थे. इस पिच पर अक्सर गेंद तेज होने के साथ मूव करती है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. शुरुआत में स्विंग और हल्की उछाल बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. यहां रन बनाना आसान नहीं माना जाता और बल्लेबाजों को टिककर खेलना जरूरी है.

कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?

दूसरे वनडे के दौरान रायपुर का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. यहां दिन का अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. ह्यूमिडिटी लगभग 36% के करीब रहने की सम्भावना है और बारिश का खतरा लगभग न के बराबर है. ऐसे में दर्शक और दोनों टीमे बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देख पाएंगी. साफ आसमान और हल्की ठंड मैच को और भी रोमांचक बना सकती है.

ओस से बदल सकती है मैच की दिशा

शाम के समय इस मैदान पर ओस की भूमिका काफी अहम रहती है. जैसे-जैसे रात गहराती है गेंद गीली होने लगती है जिससे स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों की पकड़ कमजोर हो जाती है. इस वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. टीम टॉस जीतकर आमतौर पर गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है ताकि ओस का फायदा अंत तक उठाया जा सके.

पिछले मैच का आंकड़ा

भारत ने इस मैदान पर अपना एकमात्र वनडे 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उस मैच में कीवी टीम सिर्फ 108 रन पर आउट हो गई थी और भारत ने 20.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. यह आंकड़ा साफ बताता है कि पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार रहती है. अगर इस बार भी वैसा ही व्यवहार देखने को मिलता है तो शुरुआती ओवर मैच की तस्वीर बदल सकते हैं.

साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.

भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

Thumb 003 1 2
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें-

Hardik Pandya: मैदान पर फैन के लिए सिक्योरिटी से भीड़ गए हार्दिक, पांड्या के साथ विराट जैसे घटना, देखें वायरल वीडियो

Virat Kohli: घरेलू क्रिकेट में दिखेगा किंग कोहली का जलाव, 16 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel