16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hardik Pandya: मैदान पर फैन के लिए सिक्योरिटी से भीड़ गए हार्दिक, पांड्या के साथ विराट जैसे घटना, देखें वायरल वीडियो

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट से उभरने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बड़ौदा और पंजाब के मैच में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में हार्दिक से मिलने आ गया जिसके लिए सिक्योरिटी भी आ गई लेकिन अपने फैन के लिए पांड्या ने सिक्योरिटी वालों ही भीड़ गए और उसको मारने से मना कर दिया.

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. इसी बीच अब वह चोट से उभरने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं. पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2025-26 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी टूर्नामेंट में बड़ौदा और पंजाब के मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल मैच के दैरान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करके लौट रहे थे तभी एक फैन मैदान पर हार्दिक से मिलने आ गया. इसी बीच सिक्योरिटी भी वहां आ गई जिसके लिए हार्दिक सुरक्षाकर्मी से ही भीड गए और फैन को बचाने लगे. इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (Fan Enters in Ground to Meet Hardik Pandya and Take Selfie).

मैदान पर आ गया हार्दिक का फैन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा और पंजाब के मैच के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक फैन मैदान पर गया. वह फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर आया. जिसके बाद वह दौड़कर पांड्या के पास पहुंचा जहां वह पहले पैर में गिर गया और फिर सेल्फी लेने लगा. इसी बीच सुरक्षा में चुके के कारण सुरक्षाकर्मी भी दौड़कर उसको पकड़े आए जिस दौरान हार्दिक ने अपने फैन को सिक्योरिटी वालों से बचाया. इस पूरे वाक्या का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह पांड्या अपने फैन के साथ सेल्फी भी लेते है और उसको सुरक्षाकर्मी से भी बचाते है. लेकिन अंत में सेल्फी लेने के बाद फैन को सुरक्षाकर्मी मैदान से बाहर ले जाते हैं.

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के साथ फैन के इस सेल्फी वाले वीडियो को @ramya_official_9666 अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसको खबर लिखे जाने तक लगभग 5 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर लगभग 6 लाख लाइक और 2 हजार के करीब कमेंट है. वीडियो पर लोग काफी अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा असली हीरो हार्दिक पांड्या सर, हैंडअप टू यू हार्दिक पांड्या सर. वहीं एक यूजर ने लिखा हार्दिक पांड्या के लिए सम्मान, उन्होंने कितनी शांति से सेल्फी लेने का समय दिया. 

रांची में कोहली के साथ भी हुआ ऐसा किस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले मैच में रांची के JSCA स्टेडियम में विराट कोहली के शतक के दौरान भी एक फैन स्टैंड से कूद कर मैदान में आ गया और कोहली के पैर में गिर गया. लेकिन सुरक्षाकर्मी उसको जल्दी दौड़कर आकर वहां से ले गए और पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद रातभर उस लड़के से पुलिस ने पुछताछ करके छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-

Video: विराट कोहली के पैर छूने पर क्या हुआ उस फैन के साथ, जानिए कहां है अब?

Viral Video: स्टैंड से कूदा… दो बार गिरा… लेकिन विराट कोहली तक पहुंच ही गया फैन

Viral Video: बिजली की रफ्तार से लगाई छलांग, विराट कोहली का शतक, इस अंदाज में ग्राउंड पर पहुंचा फैन, देखें पूरा वीडियो

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel