20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA 1st T20I: टॉस हारा भारत, पहले करेगा बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों को प्लेइंग XI

IND vs SA 1st T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला कटक में खेला जा रहा है सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए हैं और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला है. भारत के पास एक बड़ा स्कोर पोस्ट कर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने का मौका है. शुभमन गिल इस मुकाबले में खेल रहे हैं, इसका मतलब है कि वह पूरी तरह फिट हैं.

IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 आई मुकाबला कटक में खेला जा रहा है. डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन भारत टॉस हार गया और उसे पहले बल्लेबाजी करने के लिए बोला गया. हाल के दिनों में भारत का टॉस के मामले में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. विशाखापत्तनम में इसी देश के खिलाफ आखिरी वनडे में स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर लगातार 20 बार टॉस हारने के सिलसिले का रोका था, लेकिन एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने यह सिलसिला शुरू कर दिया है. कटक में लाल मिट्टी की पिच है, जिसपर काफी घास है और दरारें भी हैं. गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलेगा, लेकिन बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी. भारत जीत के साथ इस सीरीज का शुरुआत करना चाहेगा, क्योंकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह एक ड्रेस रिहल्सन जैसा है. IND vs SA 1st T20I India loses toss to bat first playing XI for both teams

सूर्या भी चाहते थे पहले गेंदबाजी करना

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘कोई बात नहीं. मेरा मतलब है, हम विकेट को देखकर थोड़े कन्फ्यूज थे. कल यह थोड़ा और हरा दिख रहा था, लेकिन आज हम थोड़े कन्फ्यूज थे, लेकिन कोई बात नहीं, हम पहले बैटिंग करके खुश हैं. यह बोर्ड पर रन बनाने और यहां आकर डिफेंड करने का एक अच्छा चैलेंज देता है. ड्यू फैक्टर बॉलर्स के लिए थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है. आप इस बात से भाग नहीं सकते, लेकिन यहां से आगे, मुझे लगता है कि यह बहुत लंबे समय तक रहेगा. यह बहुत लंबे समय से है. इसलिए अगर हम उसी पर फोकस करते रहे, तो मुझे लगता है कि मेन काम मुश्किल में पड़ जाएगा.’

सूर्या को लगता है कि अच्छी तैयारी है. वही जो वे पिछली कुछ सीरीज में कर रहे हैं: बिना डरे रहो, गेम का मजा लो और अगले तीन घंटे तक उसी में लगे रहो. सूर्या ने कहा कि सिलेक्शन एक बहुत अच्छा सिरदर्द है, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा बेंच की शोभा बढ़ा रहे हैं.

T20 वर्ल्ड कप पर है मार्करम की नजरें

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, ‘हम पहले बॉलिंग करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि इंडिया में कंडीशन अच्छे होंगे. काफी ओस है, पूरे गेम में लगातार हो सकती है लेकिन बाद में थोड़ी और खराब हो सकती है. फॉर्मेट के बीच तेजी से बदलाव ऐसे ही काम करती हैं, ज्यादातर गेम दिमाग में ही चलते हैं, खुद को सही सोच में लाने की जरूरत है. वर्ल्ड कप के लिए शानदार तैयारी है. हालात के हिसाब से, यह बहुत अच्छा होने वाला है. जाहिर है दुनिया की बेहतर टीमों में से एक के खिलाफ खुद को परखना. इसका इंतजार है, देखना है कि हम कहां हैं और इसके बाद हमारे पास चीजों को ठीक करने और उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने के लिए कुछ और महीने हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे.
इंडिया (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें…

गर्लफ्रेंड की गलत एंगल से खिंची फोटो तो आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बन गया अनकैप्ड इंडियन, IPL नीलामी से पहले इतनी बड़ी चूक

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel