ePaper

Asia Cup 2025: अगर टीम इंडिया ने भी IND vs PAK मैच बॉयकॉट करने का फैसला किया, तो क्या होगा?

14 Sep, 2025 2:01 pm
विज्ञापन
What if India boycotts Asia Cup 2025 match vs Pakistan.

क्या होगा अगर भारत एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर दे?

What if India boycotts Asia Cup 2025 match vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला रविवार 14 सितंबर को होना है. लेकिन इसके बॉयकॉट की मांग उठ रही है. ऐसे में अगर टीम इंडिया इसे खेलने से मना कर दे, तो क्या होगा?

विज्ञापन

What if India boycott Asia Cup 2025 match vs Pakistan: एशिया कप 2025 में जारी आठ टीमों के घमासान में सभी टीम कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं. 9 सितंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट में 6 दिन और छह मुकाबलों के इंतजार के बाद इस टूर्नामेंट का वह दिन आ ही गया है, जब भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं. रविवार, 14 सितंबर को ग्रुप-ए के मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों ही ग्रुप ए में हैं. दोनों ही अपने-अपने पहले मैच जीतकर आत्मविश्वास के सातवें आसमान पर हैं. लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान के बीत इस मैच के बॉयकॉट की मांग जोर शोर से चल रही है. अगर भारतीय टीम भी इस मैच को खेलने से मना कर दे, तो क्या होगा? अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल है, तो आइये जानते हैं ऐसी परिस्थिति में क्या होगा? 

भारतीय टीम अपने पिछले मैच में मेजबान यूएई को 9 विकेट से हराकर आ रही है, जिसमें उसने 58 रनों के मामूली लक्ष्य को केवल 4.3 ओवर में हासिल कर लिया था. वहीं पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में ओमान को 93 रन से मात दी थी. भारत पाकिस्तान के बीच यह मैच पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चले ऑपरेशन सिंदूर के साए में चल रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के ऊपर काफी दबाव है. आम क्रिकेट प्रशंसकों के साथ ही राजनेताओं ने भी इस पर अपना रोष जताया है. 

अगर भारत ने खेलने से मना किया तो क्या होगा?

ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करती है, तो इसे फॉरफिट (forfeit) माना जाएगा. ऐसे में मैच के अंक पाकिस्तान को दिए जाएंगे. इस स्थिति में पाकिस्तान ग्रुप-ए अंक तालिका में भारत को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच जाएगा. इसी तरह, अगर सुपर-4 में भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करता है, तो भी यही नियम लागू होगा. वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं और भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार करता है, तो ACC के नियमों के मुताबिक पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

इंडिया चैंपियंस पहले भी कर चुका है ऐसा

विश्व चैपियंशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट किया था. इस वजह से पाक टीम को लीग स्टेज में वाकओवर मिला था. इसके बाद सेमीफाइनल में भी भारत ने न खेलने का फैसला किया था, जिसके बाद उसे फाइनल में सीधा प्रवेश मिल गया था. हालांकि वहां उसे दक्षिण अफ्रीका ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.  

गौरतलब है कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर समय-समय पर पाकिस्तान से मुकाबले से परहेज करने की बात कह चुके हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सदस्य बार-बार यह साफ कर चुके हैं कि आईसीसी (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टूर्नामेंट्स में नियमों के तहत पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही होगा. वहीं भारतीय सरकार भी इस बात पर अडिग रही है कि बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो सकते हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज की अनुमति नहीं है. फिर भी, कई फैंस और विशेषज्ञों ने भारतीय टीम से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला न खेलने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें:-

सेंड ऑफ को ऑफेंड ऑफ करेंगे शुभमन गिल, ‘डेब्यू मैच’ में प्रिंस के पास बदला लेने का मौका

Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK कंबाइंड इलेवन, लेकिन खिलाड़ियों का नाम में कर दिया खेल

पाकिस्तान के खिलाफ जीत- सूर्या का बर्थडे गिफ्ट, 30 की उम्र में डेब्यू करने वाले स्काई के क्रिकेट करियर पर एक नजर

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें