17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK कंबाइंड इलेवन, लेकिन खिलाड़ियों का नाम में कर दिया खेल

Asia Cup 2025 Aakash Chopra picks IND-PAK combined XI: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रविवार 14 सितंबर को हो रहा है. इस मैच के लिए दोनों टीमें कमर कस के तैयार हैं. इसी बीच आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों को मिलाकर मिश्रित एकादश का चुनाव कर लिया है. खिलाड़ियों का नाम देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Asia Cup 2025 Aakash Chopra picks IND-PAK combined XI: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 14 सितंबर, रविवार को टी20 फॉर्मेट दोनों टीमों के बीच होने वाली यह भिड़ंत साल भर से ज्यादा समय के बाद हो रही है. दोनों देशों एशिया कप के छठे मैच में आमने-सामने होंगी तो एक बार फिर से प्रतिद्वंद्विता चरम पर रहेगी. हालांकि इसी प्रतिद्वंद्विता को आकाश चोपड़ा ने अलग रूप दे दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर चोपड़ा ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले अपनी संयुक्त भारत-पाकिस्तान XI टीम का ऐलान किया है. 

IND-PAK combined XI बल्लेबाजी विभाग

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में यह टीम चुनी. उन्होंने भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल और वर्ल्ड नंबर-1 टी20आई बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के रूप में रखा. नंबर-3 पर उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को चुना.

नंबर-4 की पोजीशन के लिए चोपड़ा ने भारत के कप्तान और टी20I में 2605 रन बनाने वाले तीसरे सबसे ज्यादा रन स्कोरर सूर्यकुमार यादव को जगह दी. नंबर-5 पर उन्होंने आईसीसी टी20आई रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया, जिन्होंने 24 पारियों में 749 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं.

इसके बाद नंबर-6 पर दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह दी गई, जबकि नंबर-7 पर शिवम दुबे को चुना गया. 32 साल के दुबे ने यूएई के खिलाफ भारत के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल को नंबर-8 पर रखा गया.

IND-PAK combined XI गेंदबाजी विभाग

गेंदबाजी में, आकाश चोपड़ा ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया. 34 वर्षीय चक्रवर्ती ने पिछले 12 महीनों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और 19 टी20आई मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं.

इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी, जिन्होंने यूएई के खिलाफ भारत के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने.

नंबर-11 पर चोपड़ा ने भारत के तेज गेंदबाज और पेस स्पीयरहेड जसप्रीत बुमराह को शामिल किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने भारत के लिए 71 टी20आई खेले हैं और 17.75 की औसत तथा 16.9 की स्ट्राइक रेट से 90 विकेट चटकाए हैं.

यानी आकाश चोपड़ा ने जो टीम चुनी, उसमें किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को उन्होंने इस लायक नहीं समझा कि उसे टीम में शामिल किया जाए. उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल भारतीय खिलाड़ियों को रखाा. 

आकाश चोपड़ा की संयुक्त भारत-पाकिस्तान XI

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान के खिलाफ जीत- सूर्या का बर्थडे गिफ्ट, 30 की उम्र में डेब्यू करने वाले स्काई के क्रिकेट करियर पर एक नजर

सुपर जाएंट्स ने बदल दिया कप्तान, 7 गुना नीलामी में खरीदकर एडेन मार्करम को सौंप दी कमान

Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसा होगा दुबई की पिच और मौसम का मिजाज, प्लेइंग XI में इनको मिलेगा मौका!

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel