IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें इस मैच के नतीजे पर निर्भर कर सकती हैं. भारतीय टीम, रोहित शर्मा की अगुवाई में, अपने अभियान की शानदार शुरुआत कर चुकी है. उन्होंने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया. दूसरी ओर, पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था.
पिछले मुकाबलों का लेखा-जोखा
अगर वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हालिया मुकाबलों में बढ़त बना रखी है. 2023 वनडे विश्व कप में अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी, जहां रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाए थे. हालांकि, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. फिर भी, भारत का मनोवैज्ञानिक पलड़ा भारी है क्योंकि उन्होंने 2018 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए छह वनडे मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेली है. इसमें 2023 एशिया कप के ग्रुप स्टेज में बारिश के कारण रद्द हुआ मैच भी शामिल है.
वहीं भारत और पाकिस्तान वनडे मैचों में अब तक 135 बार भिड़ चुके हैं. जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, उसने 73 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत 57 मैच ही जीत पाया है. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत पाकिस्तान के बीच 5 मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम ने 3 जीत के साथ भारत के ऊपर हावी है. अब एक बार फिर दोनों टीमें मुकाबले के लिए तैयार हैं, ऐसे में आइये जानते हैं, दोनों टीमों कौन से की प्लेयर हैं, जो तहलका मचा सकते हैं.
मुख्य खिलाड़ी जिन पर रहेंगी निगाहें
रोहित शर्मा – भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपनी आक्रामक शैली की झलक दिखाई थी. बड़े मैचों में उनका अनुभव और नेतृत्व भारत के लिए अहम भूमिका निभाएगा. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 41 रन की पारी खेलकर धमाल मचाया था. अब इस मैच में भी कप्तान से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.
विराट कोहली – चेज मास्टर कोहली दबाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. भले ही वह हाल के दिनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में थोड़ी कठिनाइयों से गुजर रहे हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की स्थिरता और मैच जिताने की क्षमता पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता. विराट कोहली के पास इस मैच में सबसे तेज 14,000 रन पूरा करने का भी मौका होगा.
बोनस प्लेयर जिन पर भारत निर्भर करेगा- शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (बल्लेबाज) और मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल (गेंदबाज) भारत को इन चारों से भी मैच में कमाल प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
बाबर आजम – पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में अर्धशतक लगाया था. अगर पाकिस्तान को इस मैच में जीत दर्ज करनी है, तो बाबर का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा. उनकी तकनीकी दक्षता और पारी संवारने की क्षमता टीम के लिए अहम होगी. हालांकि बाबर की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी धीमी थी, ऐसे में भारत के खिलाफ उनका बल्ला कैसा प्रदर्शन ही पाकिस्तान की नैया पार लगा सकता है.
शाहीन अफरीदी – पाकिस्तान के घातक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जो नई गेंद से स्विंग कराने और डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने में माहिर हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह भारत के खिलाफ शुरुआती झटके देकर मैच का रुख पलट सकते हैं. अफरीदी ने दुबई मैदान पर अब तक दो मुकाबलों में शिरकत की है और उन्होंने वहां पर अब तक केवल 1 विकेट हासिल किया है.
बोनस प्लेयर जिन पर पाकिस्तान की निर्भरता होगी- इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (बल्लेबाजी) और हारिस रऊफ, अबरार अहमद (गेंदबाजी), इन चार पर पाक टीम की निर्भरता सबसे अहम होगी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ उतरने के लिए तैयार हैं. यहां संभावित प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी गई है, इसके साथ ही उनकी काबिलियत भी दर्शाई गई है.
भारत (India)
1️. रोहित शर्मा (कप्तान) – अनुभवी ओपनर और टीम के कप्तान, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं.
2. शुभमन गिल – युवा बल्लेबाज, जो अपनी शानदार फॉर्म और तकनीकी मजबूती के लिए जाने जाते हैं.
3. विराट कोहली – रन मशीन कोहली का अनुभव और क्लास बड़े मुकाबलों में बेहद अहम रहेगा.
4. श्रेयस अय्यर – मिडल ऑर्डर का अहम हिस्सा, जो स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन स्ट्राइक रेट रखते हैं.
5. केएल राहुल (विकेटकीपर) – विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए, बल्लेबाजी में स्थिरता ला सकते हैं.
6. अक्षर पटेल – ऑलराउंडर, जो न केवल गेंद से बल्कि निचले क्रम में बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं.
7. हार्दिक पांड्या – तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, जो बल्ले से मैच फिनिश कर सकते हैं और गेंदबाजी में भी उपयोगी रहेंगे.
8. रवींद्र जडेजा – बेहतरीन फील्डर, स्पिनर और उपयोगी बल्लेबाज, जो टीम बैलेंस में अहम भूमिका निभाएंगे.
9. मोहम्मद शमी – भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज, जिनकी स्विंग और गति पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.
10. हर्षित राणा – युवा तेज गेंदबाज, जो अपनी गति और आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं.
11. कुलदीप यादव – चाइनामैन स्पिनर, जिनकी फिरकी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकती है.
पाकिस्तान (Pakistan)
1. इमाम-उल-हक – बाएं हाथ के ओपनर, जो स्थिर शुरुआत देने में सक्षम हैं.
2. बाबर आजम – पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज, जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
3. सऊद शकील – मिडल ऑर्डर बल्लेबाज, जो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं.
4. मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर) – पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर, जो टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं.
5. आघा सलमान – उपयोगी ऑलराउंडर, जो मध्यम गति की गेंदबाजी के साथ-साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
6. कामरान गुलाम – नए बल्लेबाज, जिन्हें टीम ने मिडल ऑर्डर में एक और विकल्प के रूप में रखा है.
7. खुशदिल शाह – आक्रामक बल्लेबाज, जो डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स लगा सकते हैं.
8. शाहीन अफरीदी – पाकिस्तान के सबसे घातक तेज गेंदबाज, जिनकी नई गेंद से स्विंग भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी.
9. नसीम शाह – युवा तेज गेंदबाज, जो अपनी गति और सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं..
10. हारिस रऊफ – आक्रामक तेज गेंदबाज, जो अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को हैरान कर सकते हैं.
1️1. अबरार अहमद – मिस्ट्री स्पिनर, जिनकी विविधता भारत के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
भारत के पास बल्लेबाजी में गहराई है और उनका अनुभव पाकिस्तान की अपेक्षा ज्यादा मजबूत है. पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी आक्रमण (शाहीन, नसीम, हारिस) भारत की मजबूत बैटिंग लाइनअप को चुनौती दे सकता है. भारत की स्पिन तिकड़ी (कुलदीप, जडेजा, अक्षर) पाकिस्तान के बल्लेबाजों के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकती है. दुबई की धीमी पिच पर स्पिनर्स का ही जलवा रहा है, ऐसे में भारत के पास जीतने का अच्छा मौका होगा.
Champions Trophy Points Table: आठों टीमों ने खेले 1-1 मैच, जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन कहां खड़ा
भारत को हराना मुश्किल, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर का दावा, बाबर आजम को भी लगाई लताड़