23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड के जख्मों पर तेंदुलकर ने छिड़का नमक, गांगुली ने भी मार मौके पे चौका

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी खुश हैं. उन्होंने दो शतक के बाद इंग्लैंड के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी भारतीय पारी की जमकर तारीफ की. भारत की ओर से जायसवाल, गिल और पंत ने शतक जड़े.

IND vs ENG: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को हेडिंग्ले में शानदार शतक जड़े, जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 359/3 का स्कोर बनाया. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़े, जिसमें जायसवाल ने 101 रन बनाए, जबकि नये युवा भारतीय कप्तान गिल दिन का खेल खत्म होने तक 127 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जोड़ी ने हाल ही में शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपना दबदबा कायम किया, उनके प्रदर्शन ने 2002 में इसी स्थान पर भारत की प्रतिष्ठित जीत की यादें ताजा कर दीं, जो उस दौर के दो दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी दोहराई थी. Tendulkar rubbed salt on England’s wounds Ganguly not far behind

गिल की कप्तानी में भारत की शानदार शुरुआत

गिल की नई कप्तानी में भारत ने बल्लेबाजी के लिए उतरते ही इरादे का परिचय दिया. जायसवाल ने शुरुआत में ही लय बना ली, जबकि गिल ने नाबाद शतक जड़कर पारी को आगे बढ़ाया. उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी नाबाद 65 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दूसरे दिन पंत ने भी शतक जड़ दिया. पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत में भारत ने मुश्किल स्थिति में भी अपनी स्थिति मजबूत की. केएल राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन खाता नहीं खोल पाए.

तेंदुलकर ने 23 साल पहले के मैच को किया याद

तेंदुलकर ने यह मैच देखा और इसकी तुलना 23 साल पहले हेडिंग्ले में खेली गई अपनी यादगार पारी से करने से खुद को नहीं रोक पाए. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल द्वारा रखी गई ठोस नींव ने भारत को एक अच्छा दिन बनाने में सक्षम बनाया. यशस्वी और शुभमन गिल को उनके शानदार शतकों के लिए बधाई. ऋषभ पंत का योगदान भी टीम के लिए उतना ही महत्वपूर्ण था. आज भारत की बल्लेबाजी ने मुझे 2002 में हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिला दी, जब राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और मैंने पहली पारी में शतक बनाए थे और हम टेस्ट जीत गए थे. आज यशस्वी और शुभमन ने अपना काम कर दिया है. इस बार तीसरा शतक कौन लगाएगा?’

गांगुली का जवाब और जोरदार

यह प्रकरण यहीं नहीं रुका. गांगुली, जिन्होंने 2002 की उस प्रसिद्ध पारी में तेंदुलकर के 193 और द्रविड़ के 148 रनों के साथ 128 रन बनाए थे, ने भी उसी तरह जवाब दिया. गांगुली ने एक्स पर रिप्लाय किया, ‘हाय चैंप… इस बार यह 4 हो सकता है… इस अच्छी सतह पर… पंत और शायद करुण… 2002 में पहले दिन की सतह… इससे थोड़ी अलग थी..’ गांगुली के जवाब पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. तेंदुलकर ने जवाब में एक फिंगर-क्रॉस इमोजी जोड़ा, यह इशारा प्रशंसकों को पसंद आया जो पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: एमएस धोनी को पछाड़ आगे निकले ऋषभ पंत, शतक जड़ रचा इतिहास

बेन स्टोक्स ने कर दिया भारी ब्लंडर, इंग्लिश कप्तान के फैसले पर माइकल वान ने जताई हैरानगी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
Senior Sports and Business Journalist, More than 15 years experience in News Reporting and Desk in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel