13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG : पत्नी से 65 दिनों बाद मिलकर खुश हुए सूर्यकुमार, लंदन की गलियों में करने लगे डांस, Video वायरल

IND vs ENG : सूर्यकुमार यादव का क्वारंटीन समय पूरा हो चुका है, जिसके बाद उन्हें लंदन में बड़ा तोहफा मिला. 65 दिनों के बाद उनकी पत्नी देविका शेट्टी (Devisha Shetty) उनके सामने थी.

टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां उन्हें टी20, वनडे के बाद टेस्ट टीम में डेब्यू का इंतजार है. श्रीलंका शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार ने इंग्लैंड का टिकट कटाया था. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका से सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे. सूर्यकुमार यादव का क्वारंटीन समय पूरा हो चुका है, जिसके बाद उन्हें लंदन में बड़ा तोहफा मिला. 65 दिनों के बाद उनकी पत्नी देविका शेट्टी (Devisha Shetty) उनके सामने थी.

लंबे समय बाद पत्नी को पास देखकर सूर्यकुमार यादव भी अपनी भावना पर काबू नहीं पा सके और लंदन की गलियों में ही ठुमके लगाने लगे. युवा क्रिकेटर का डांस वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खुद सूर्यकुमार ने ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

दरअसल श्रीलंका दौरे में देविका सूर्यकुमार के साथ नहीं थीं, अब जब सूर्यकुमार इंग्लैंड दौरे पर हैं, तो पीछे-पीछे देविका भी पहुंच गयीं. युवा क्रिकेटर ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, 65 दिन बाद लंदन की गलियों में देविका शेट्टी के साथ डांस.

Also Read: IPL 2021: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स में शामिल हुआ यह खतरनाक गेंदबाज, पहले ही T20 में मचायी थी खलबली

मालूम हो आईपीएल में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं.

श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था. वनडे सीरीज में उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार ने 65 के औसत से 124 रन बनाये थे.

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे है. लॉर्ड्स में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया था. 25 अगस्त से हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सूर्यकुमार को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel