18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओली पोप ने आकाशदीप पर साधा निशाना, अंपायर के सामने ही स्लेजिंग की कोशिश, देखें वीडियो

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया आक्रामक तेवर में नजर आ रही है. लॉर्ड्स से शुरू हुई स्लेजिंग और छींटाकशी का सिलसिला ओवल टेस्ट तक जारी रहा. आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट कर सेंड-ऑफ दिया, तो ओली पोप ने दिन के अंत में उन्हें स्लेज करने की कोशिश की.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में अलग रूप में है. गिल कप्तान भले ही नए हों, लेकिन उनका अंदाज कहीं से भी नया नहीं है. यह गांगुली और कोहली जैसा ही जीत के जज्बे से लबरेज दिखता है. हर मैच में खुद कप्तान और खिलाड़ी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. लॉर्ड्स से शुरू हुई स्लेजिंग, छींटाकशी और बहस अब आखिरी टेस्ट में भी कम नहीं हुई. भारतीय खिलाड़ियों में आकाशदीप ने ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में बेन डकेट का विकेट लेकर उनके कंधे पर हाथ रखकर सेंड ऑफ किया, तो दिन के अंतिम क्षणों में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने आकाशदीप को स्लेज करने की कोशिश की. 

पहले और दूसरे दिन के खेल में बारिश ने काफी समय खराब किया. जिसकी वजह से खेल को लंबा चलाने की कोशिश की गई.  लंदन की शाम और घड़ी में 7 बजकर 16 मिनट. द ओवल का आसमान हल्की धुंध में लिपटा हुई थी और रोशनी तेजी से कम हो रही थी, तभी अंपायर कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप के बीच गहन बातचीत शुरू हो गई. लाइट मीटर मैदान में आ चुका था और फैसला स्पष्ट था केवल स्पिन गेंदबाजी ही खेल जारी रख सकती है. लेकिन पोप ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और मैच और पहले से ही ओवरटाइम में चल रहे मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया.

नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर टिके आकाशदीप उस समय मौजूद थे. इसी बीच ओली पोप ने उनसे कुछ कहा, अंपायर भी पास खड़े सुन रहे थे. स्टंप्स का ऐलान होते ही भारत का स्कोर 75/2 पर थम गया और भारत को 52 रनों की बढ़त के साथ दिन का खेल खत्म हुआ. हालांकि आकाशदीप के साथ पोप की क्या बात हुई, यह तो पता नहीं चल पाया. लेकिन दिन का सत्र तीखे माहौल के बाद समाप्त हुआ. 

भारत की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 7 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली. कई बार गेंद मिस हुई, जोश टंग ने बार-बार उन्हें परखा, लेकिन किस्मत इस बार राहुल के साथ रही. वहीं जायसवाल ने भी इस बार कई गलतियां कीं, उन्हें भी दो बार जीवनदान मिला, हालांकि उनकी किस्मत अच्छी रही और वे 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ नाइट वॉचमैन आकाशदीप ने भी 2 गेंदों पर 1 चौके की पारी से 4 रन बनाए. 

दिन के अंतिम क्षणों में भारत को बड़ा झटका लगा जब साई सुदर्शन का विकेट गिर गया. पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले गस एटकिंसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. यह विकेट पिच के अनियमित उछाल का नतीजा था, जिसने बल्लेबाजों के लिए हर गेंद पर खतरा बना रखा था. सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हो गए. 

दूसरे दिन गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और इस हरी-भरी क्रीज पर कुल 15 विकेट गिरे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी 247 पर समेटी, जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के पेस अटैक ने भारत के टॉप ऑर्डर को मुश्किल में डाल दिया. अब तीसरे दिन भारत की नजर एक मजबूत बढ़त बनाने पर होगी, ताकि इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देकर मुकाबले को अपने नाम किया जा सके. पिच की हालत और दोनों टीमों की आक्रामक रणनीति को देखते हुए यह टेस्ट मैच अब नतीजे की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-

‘ऐसा लगा जैसे मौत को छू लिया’, मैथ्यू हेडेन का डरावना खुलासा, बताया जब भारत में आई मुश्किल

‘मेरा नाम लिया तो केस कर दूंगा’, युवराज सिंह एंड कंपनी के ‘तमाचे’ से तिलमिलाया पाकिस्तान

‘दुर्भाग्य से जो वह करते हैं…’ क्या बुमराह को वॉइट बॉल क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए? ग्लेन मैक्ग्रा ने दी ये सलाह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel