15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘इतना भी कॉमन सेंस नहीं…’, रवि शास्त्री गेंद बदलने को लेकर अंपायरों पर भड़के

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह चीज है ड्यूक गेंदें. गेंद की खराब गुणवत्ता की बार-बार आलोचना हो रही है. गेंद समय से पहले ही खराब हो जा रही है और खिलाड़ी इसे बदलने के लिए अंपायरों के साथ बहस करते देखे गए हैं. तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. ड्रिंक्स ब्रेक के ठीका बाद इंग्लैंड ने गेंद बदलनें की मांग और कुछ समय की बर्बादी हुई. दो दिनों में वैसे भी 22 ओवर कम फेंके गए हैं. गेंद की वजह से समय की बर्बादी से क्रिकेट के जानकारों को परेशान कर दिया है.

IND vs ENG: ड्यूक गेंद की गुणवत्ता और स्थिरता इस भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विवादास्पद विषयों में से एक बन गई है. खिलाड़ी और विशेषज्ञ दोनों ही इसके घिसाव और व्यवहार को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि आमतौर पर दूसरी नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जाती है, लेकिन कई मैचों में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि टीमों ने अनुमान से बहुत पहले ही गेंद बदलने की मांग की है. गेंद के नरम हो जाने, आकार खोने या फिर उसके अप्रत्याशित व्यवहार के कारण ऐसा करना पड़ रहा है. नियंत्रण, रिवर्स स्विंग या सतह से उछाल पर निर्भर रहने वाले गेंदबाजों के लिए एकरूपता का अभाव निराशाजनक साबित हुआ है, जिसके कारण खेल में बार-बार रुकावट आ रही है. No common sense Ravi Shastri lashes out at umpires for changing ball

ड्रिंक के बाद गेंद के कारण रुका खेल

लॉर्ड्स में तीसरे दिन, खेल एक बार फिर रुक गया क्योंकि इंग्लैंड ने बीच सत्र में ही गेंद बदलने का अनुरोध किया. कुछ ही क्षण पहले ड्रिंक्स की घोषणा हो चुकी थी, इसलिए इस अनुरोध के समय पर लोगों की भौहें तन गईं. इसके बाद सात मिनट से ज्यादा का समय बर्बाद हुआ और अंपायरों ने क्रिस वोक्स को नई गेंद सौंपी. गेंद बदलने के दौरान ऑन-एयर इयान वार्ड ने अंपायरों के फैसले के समय पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने सवाल उठाया कि यह प्रक्रिया ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान क्यों शुरू नहीं हुई और बताया कि निर्धारित अंतराल के तुरंत बाद इस पर ध्यान देने से खेल का बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा था.

ड्रिंक्स ब्रेक में क्यों नहीं बदली गई गेंद

वार्ड ने कहा, ‘यह फिर से शुरू हो गया. एक बार फिर गेंद बदली गई. मुझे कहना होगा, यह हास्यास्पद है. अगर उन्होंने गेंद बदलने का फैसला किया, तो ड्रिंक्स ब्रेक की शुरुआत में यह फैसला क्यों नहीं लिया गया? हमने ड्रिंक्स ब्रेक के पूरे समय तक इंतजार किया. अब उन्हें फिर से खेलना चाहिए. अब वे पूरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. यह प्रक्रिया ड्रिंक्स ब्रेक की शुरुआत में ही शुरू हो सकती थी.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न ने भी समय की बर्बादी पर चिंता जताई है और कहा कि पूरे 90 ओवर गेंदबाजी नहीं हो पा रही है, जो एक बड़ी चिंता है.

शास्त्री ने अंपायरों पर साधा निशाना

रवि शास्त्री, जो उस समय कमेंट्री बॉक्स में शामिल हो चुके थे, भी गुस्से में थे, क्योंकि उन्होंने निर्णय के पीछे की ‘सामान्य समझ’ पर सवाल उठाया और आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या अंपायर पहले गेंद बदलना भूल गए थे. शास्त्री ने कहा, ‘मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकता. यह सामान्य ज्ञान है, यह बुनियादी बात है. इसे समझाना मुश्किल है. बात यह है कि क्या वे भूल गए? हैरानी की बात यह है कि उन्होंने पांच गेंदें चेक कीं और उनमें से पांचों रिंग के पार नहीं गईं, तो फिर बॉक्स रखने की क्या जरूरत थी?’

ये भी पढ़ें…

जोफ्रा आर्चर करते हैं चीटिंग, विकेट लेने के लिए सोने की चेन का सहारा, वायरल हुआ वीडियो

प्रैंकबॉल! ‘उन्होंने धोखा दिया’, इंग्लैंड टीम के ऊपर अश्विन ने कसा तंज, इस रणनीति की आलोचना की

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel