लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s test) में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच डाला है. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन नाबाद 89 रनों की साझेदारी निभायी. बड़ी बात है कि दोनों ने इस दौरान 39 साल पूराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
लॉर्ड्स में 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी निभायी. इससे पहले लॉर्ड्स में भारत की ओर से 9वें विकेट के लिए 1982 में कपिल देव और मदन लाल ने 66 रनों की साझेदारी निभायी थी. भारत की ओर से इसी विकेट के लिए जी रामचंद और एस शिंदे ने भी 54 रन की साझेदारी निभायी थी.
शमी ने लॉर्ड्स में अर्धशतक जमाकर सचिन को छोड़ा पीछे
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जो काम क्रिकेट के भगवान (god of cricket) माने जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नहीं कर पाये वो काम मोहम्मद शमी ने कर दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी टेस्ट में शमी ने लॉर्ड्स में छक्का जड़कर अर्धशतक जमाया. शमी ने चौके के बाद छक्का जड़कर 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. शमी 70 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये. जबकि बुमराह ने 64 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाये.
Really happy to see the entire team giving a grand welcome to both Bumrah & Shami. Such partnerships in trying circumstances lifts the morale of the entire team and suddenly gets everyone charged up. Great to see the team enjoying each other’s success https://t.co/V3TYRQWIT0
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 16, 2021
शमी-बुमराह की आकर्षक बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा – मौज कर दी…
शमी और बुमराह की बल्लेबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी उनके कायल हो गये. वीरु ने दोनों की तसवीर शेयर कर ट्वीट किया और लिखा, मौज कर दी…सहवाग ने आगे लिखा, तालियां बजती रहनी चाहिए.
Mauj karadi.
Shami- Bumrah , take a bow.
Taaliyan bajti rehni chahiye. pic.twitter.com/ViiTrBHvvj— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 16, 2021
इधर शमी और बुमराह जब नाबाद पवेलियन लौट रहे थे, तो पूरी टीम इंडिया खड़े होकर दोनों का स्वागत किया. कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने दोनों का पीठ थप थपाया. मालूम हो बुमराह और शमी की शानदार पारी के दम पर भी लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की वापसी हो पायी. जब दोनों क्रीज पर आये थे उस समय भारत 209 रन पर अपना 8 विकेट खोकर संकट में फंस जुकी थी. उस समय भारत की बढ़त भी काफी कम था.