11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: शमी-बुमराह ने लॉर्ड्स में ‘मौज कर दी’, 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's test) में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच डाला है. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन नाबाद 89 रनों की साझेदारी निभायी. बड़ी बात है कि दोनों ने इस दौरान 39 साल पूराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s test) में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इतिहास रच डाला है. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन नाबाद 89 रनों की साझेदारी निभायी. बड़ी बात है कि दोनों ने इस दौरान 39 साल पूराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

लॉर्ड्स में 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी निभायी. इससे पहले लॉर्ड्स में भारत की ओर से 9वें विकेट के लिए 1982 में कपिल देव और मदन लाल ने 66 रनों की साझेदारी निभायी थी. भारत की ओर से इसी विकेट के लिए जी रामचंद और एस शिंदे ने भी 54 रन की साझेदारी निभायी थी.

Also Read: लॉर्ड्स के मैदान में मोहम्मद शमी ने ‘क्रिकेट के भगवान’ को पीछे छोड़ा, अर्धशतक जमाकर की धौनी-सहवाग की बराबरी

शमी ने लॉर्ड्स में अर्धशतक जमाकर सचिन को छोड़ा पीछे

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जो काम क्रिकेट के भगवान (god of cricket) माने जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नहीं कर पाये वो काम मोहम्मद शमी ने कर दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी टेस्ट में शमी ने लॉर्ड्स में छक्का जड़कर अर्धशतक जमाया. शमी ने चौके के बाद छक्का जड़कर 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. शमी 70 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये. जबकि बुमराह ने 64 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाये.

शमी-बुमराह की आकर्षक बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा – मौज कर दी…

शमी और बुमराह की बल्लेबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी उनके कायल हो गये. वीरु ने दोनों की तसवीर शेयर कर ट्वीट किया और लिखा, मौज कर दी…सहवाग ने आगे लिखा, तालियां बजती रहनी चाहिए.

इधर शमी और बुमराह जब नाबाद पवेलियन लौट रहे थे, तो पूरी टीम इंडिया खड़े होकर दोनों का स्वागत किया. कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने दोनों का पीठ थप थपाया. मालूम हो बुमराह और शमी की शानदार पारी के दम पर भी लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की वापसी हो पायी. जब दोनों क्रीज पर आये थे उस समय भारत 209 रन पर अपना 8 विकेट खोकर संकट में फंस जुकी थी. उस समय भारत की बढ़त भी काफी कम था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel