17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइट, कैमरा, ऐक्शन… ओवल में तीन दिनों में सब कुछ हो गया, टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ीं तो लाइट्स डिम…

IND vs ENG 5th Test: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट किसी रोमांचक थ्रिलर जैसा साबित हुआ. मैच हर सत्र में पलटता रहा, कभी भारत हावी रहा तो कभी इंग्लैंड ने वापसी की. लाइट्स ऑफ होने से नतीजा पांचवें दिन तक टल गया और रोमांच चरम पर पहुंच गया.

IND vs ENG 5th Test: लाइट, कैमरा, ऐक्शन. सिनेमा की दुनिया में यह आम वाक्य है. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हो तो जरूर रोमांचक थ्रिलर बन जाएगी. ऐसा ही हुआ ओवल के मैदान पर, जहां भारत और इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच में भिड़ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा मैच किसी सस्पेंस-थ्रिलर से कम नहीं रहा. तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ मैच लगा कि बस एक दिन और, लेकिन लाइट्स ऑफ हुई और नतीजे के लिए मैच पांचवें दिन तक टल गया. यह मुकाबला हर सत्र में नए मोड़ लेता गया, कभी भारत का पलड़ा भारी दिखा, तो कभी इंग्लैंड ने वापसी की. चौथे दिन के खेल में जो घटनाएं हुईं, उन्होंने मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया और पांचवें दिन के आगाज से पहले दर्शकों की धड़कनें तेज कर दीं.

दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी

पहली पारी में महज 224 रन बनाने के बाद भारत ने दूसरी पारी में पूरी ताकत झोंक दी. लगभग हर बल्लेबाज ने योगदान दिया. यशस्वी जायसवाल ने सीरीज की आखिरी पारी में शानदार शतक जड़ा. लेकिन असली थ्रिलर आकाश दीप ने पैदा किया. भारत की दूसरी पारी में नाइटवॉचमैन के रूप में आए आकाश दीप ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया. उनकी फिफ्टी ने मैच का रुख ही बदल दिया. रवींद्र जडेजा ने शानदार फिफ्टी लगाई, जबकि ध्रुव जुरेल ने महत्वपूर्ण 34 रन जोड़े. वॉशिंगटन सुंदर ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा. इन सबके दम पर भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया, जो इस मैदान पर पिछले 125 साल में कभी हासिल नहीं हुआ था.

इंग्लैंड की जोड़ी ने बदला खेल

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही,मैच में चौथे दिन की शुरुआत हुई, तब इंग्लैंड 50/1 पर था. जीत के लिए 324 रन की जरूरत थी. भारतीय गेंदबाजों ने जोर लगाया और 106 रन पर ही तीन विकेट गिरा दिए. ऐसा लगा कि मैच बस कुछ चंद घंटों का है, लेकिन असली खतरा तब पैदा हुआ जब हैरी ब्रूक और जो रूट ने एकजुट होकर किला संभाल लिया. दोनों ने शतकीय पारियां खेलीं, ब्रूक ने 111 और रूट ने 105 रन बनाए. दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हुई जिसने भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं और मैच इंग्लैंड की पकड़ में आता दिखा. 

सिराज का वह कैच जो छूट गया

इसी साझेदारी के दौरान भारत को मौका मिला था, लेकिन एक चूक ने फिर से भारत की उम्मीदें तोड़ दीं. चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए एक सुनहरा मौका आया. इंग्लैंड का स्कोर 137 था और हैरी ब्रूक महज 19 रन पर खेल रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ब्रूक ने बड़ा शॉट खेला जो बाउंड्री के पास खड़े मोहम्मद सिराज के हाथों में चला गया. भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई, प्रसिद्ध ने तो जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन कुछ ही पलों में तस्वीर बदल गई. सिराज का पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया था और वो लाइन के बाहर थे. कैच आउट की जगह ये शॉट छक्के में बदल गया. इस चूक का असर बाद में पूरे खेल पर दिखा.

भारत की जोरदार वापसी

लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं हुई. तेज गेंदबाजों ने नई ऊर्जा के साथ वापसी की. मोहम्मद सिराज, जो पहले कैच छोड़ चुके थे, ने आक्रामक गेंदबाजी की और प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम विकेट निकाले. ‘सासाराम एक्सप्रेस’ कहे जाने वाले प्रसिद्ध ने पहले ब्रूक को पवेलियन भेजा और फिर जो रूट को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया. इंग्लैंड की टीम अचानक दबाव में आ गई और स्कोरबोर्ड पर जीत के लिए बचे रन अब धीरे-धीरे भारी लगने लगे. इंग्लैंड 337 पर 6 विकेट गंवा चुका था और भारत को फिर से जीत की उम्मीद दिखाई देने लगी.

निर्णायक मोड़ और बारिश की दस्तक

मैच अपने निर्णायक मोड़ पर था. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उनके पास तीन विकेट बचे थे, हालांकि एक खिलाड़ी क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण खेलने की अनिश्चितता में थे. ड्रेसिंग रूम में सफेद जर्सी और हाथ में स्लिंग बांधे वो तैयार बैठे थे, मानो हालात मजबूर करें तो एक हाथ से भी बैट थाम लें. यही अनिश्चितता माहौल में अतिरिक्त तनाव भर रही थी. और तभी अंपायर ने बैडलाइट का संकेत दिया और खेल रोकना पड़ा. थोड़ी ही देर में बारिश की बूंदें गिरीं और दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया. यह पांच मैचों की सीरीज का पांचवां मैच है और पांचों बार खेल अंतिम दिन तक खिंच चुका है.

Cricket 2025 08 04T091338.882 1
ओवल में बारिश ने दी दस्तक. इमेज- बीसीसीआई (एक्स)

पांचवें दिन की घड़ी

अब स्थिति ऐसी है कि इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 3-4 विकेट की जरूरत है. मौसम और पिच दोनों अनिश्चित हैं और क्रिस वोक्स की बल्लेबाजी की संभावना भी सस्पेंस पैदा कर रही है. यह मुकाबला अब सिर्फ रन और विकेट का नहीं, बल्कि मानसिक ताकत और धैर्य की परीक्षा भी बन चुका है. हालांकि जो रूट ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस बात को पुख्ता करते हुए कहा कि क्रिस वोक्स बैटिंग करने जरूर उतरेंगे. 

ओवल की इस जंग में हर सत्र ने एक अलग कहानी लिखी है कभी उम्मीदों की, कभी निराशा की, कभी वापसी की और कभी चूके हुए मौकों की. पांचवें दिन किसके हाथ में जीत होगी, यह तो समय बताएगा, लेकिन इतना तय है कि यह टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक चर्चा का हिस्सा रहेगा.

ये भी पढ़ें:-

वर्कलोड नहीं, बल्कि चोट है कारण! अंतिम टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा

लगातार दूसरी सीरीज हारा वेस्टइंडीज, इन खिलाड़ियों की बदौलत पाकिस्तान ने जीता तीसरा T20I मुकाबला

जब मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ से पूरा करवाया शतक और गेंदबाजी में झटके 7 विकेट, विश्व क्रिकेट में फिर ऐसा नहीं दिखा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel