13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोनी और गिलक्रिस्ट जो नहीं कर पाए, 24 साल के जेमी स्मिथ ने कर दिया वह कमाल

IND vs ENG: भारत ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रनों पर समेट दिया है. दूसरे दिन जो रूट ने शतक जड़ा और उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के क्विंटन डिकॉक की बराबरी कर ली है. दोनों ने 21-21 पारियों में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए.

IND vs ENG: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह संयुक्त रूप से इस स्थान पर पहले नंबर पर हैं. जो रूट के शतक बनाकर आउट होने के बाद स्मिथ बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए और तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने पहली पारी में 56 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली और अंत में मोहम्मद सिराज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. स्मिथ से पहले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी 1000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए 21 पारियां ली थीं. IND vs ENG Jamie Smith creates history becomes fastest to complete 1000 Test runs

स्मिथ ने दिनेश चांदीमल की बराबरी की

सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में भारत का कोई विकेटकीपर बल्लेबाज टॉप पांच में शामिल नहीं है. इस सूची में दूसरे नंबर पर दो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और जॉनी बेयरस्टो हैं. दोनों ने 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 22 पारियां लीं. इसके बाद कुमार संगकारा, एबी डिविलयर्स और जेफ डुजॉन का नाम नाम आता है.
सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले विकेटकीपर
क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) – 21 पारियां
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – 21 पारियां
दिनेश चांदीमल (श्रीलंका) – 22 पारियां
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) – 22 पारियां
कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 23 पारियां
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 23 पारियां
जेफ डुजॉन (वेस्टइंडीज) – 24 पारियां

विकेटकीपरों द्वारा सबसे कम गेंद पर 1000 टेस्ट रन

1303 गेंदें – जेमी स्मिथ (इंग्लैंड)
1311 गेंदें – सरफराज अहमद (पाकिस्तान)
1330 गेंदें – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
1367 गेंदें – निरोशन डिकवेला (श्रीलंका)
1375 गेंदें – क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका)

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 1000 रन (पारी के हिसाब से) बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है. सटक्लिफ और वीक्स दोनों को खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में 1000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 12-12 पारियों की जरूरत पड़ी. मैचों के लिहाज से यह रिकॉर्ड डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम है. अपने खेल के दिनों में, ब्रैडमैन को टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने के लिए केवल 7 टेस्ट (13 पारियां) खेलने पड़े थे.

क्या है मैच का हाल

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतक जड़कर अपनी टीम को 350 से ऊपर स्कोर बनाने में मदद की. जसप्रीम बुमराह एक बार फिर 5 विकेट चटकाने में कामयाब रहे, जिसमें रूट का भी विकेट शामिल है. विदेशी धरती पर यह बुमराह का 13वां पाचं विकेट हॉल है. इस मामले में उन्होंने महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कपिल ने विदेश टेस्ट में 12 बार पांच विकेट चटकाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 10 बार यह कारनामा किया है. जबकि ईशांत शर्मा ने 9 बार एक पारी में अपने नाम 5 विकेट दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें…

300 विकेट चटकाने वाली दीप्ति शर्मा धोनी को मानती हैं अपना गुरु, छुपकर सीखी यह विद्या

इंडियन बॉलर्स ने नाक में दम कर दिया है, हैरान-परेशान ओली पोप ने सुनाई व्यथा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel