36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs ENG: दीपक चाहर को फिट होने लगेगा इतना समय, इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए खेलेंगे वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर लगभग फिट हो चुके हैं. वे इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाफ लंकाशायर की ओर से खेलकर अपना फिटनेस वापस पाने की कोशिश करेंगे. वहीं, दीपक चाहर को फिट होने में अब भी चार से पांच सप्ताह का समय लगेगा. दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट के कारण IPL 2022 से बाहर हो गये थे.

टीम इंडिया के टी-20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की चोट से पूरी तरह उबरने में और चार से पांच सप्ताह का समय लगेगा. वह इस चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के पूरे सत्र से बाहर हो गये थे. दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर हाथ की चोट से उबर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में टी नटराजन के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.

लंकाशायर के लिए खेलेंगे वॉशिंगटन सुंदर

स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर के प्रतिनिधित्व के लिए इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया कि वॉशिंगटन पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब हैं और उसे लय हासिल करने के लिए मैदान में समय देना होगा, जो उसे केवल लाल गेंद के क्रिकेट में मिलेगा. वह लंकाशायर के लिए खेलने जा रहा है. इससे वह बेहतर स्थिति में रहेगा.

Also Read: सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया T-20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रंप कार्ड, रोहित शर्मा की टेंशन होगी दूर
चार-पांच सप्ताह में फिट होंगे दीपक चाहर

कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले चाहर एनसीए में अपने सुबह के सत्र के दौरान अच्छी स्थिति में दिखे. उन्होंने अपने रिहैब सत्र के बाद कहा कि मैं अपने रिहैब कार्यक्रम के अनुसार अभी एक बार में चार से पांच ओवर गेंदबाजी अभ्यास कर रहा हूं. मेरी रिकवरी (चोट से उबरना) काफी अच्छी चल रही है और मुझे लगता है कि मुझे मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने में चार से पांच सप्ताह और लगेंगे.

तेजी से रिकवरी कर रहे हैं दीपक चाहर

राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगा तब तक उनका फिट होना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जहां तक रिकवरी का सवाल है, यह एक कदम दर कदम प्रक्रिया है. मुझे नहीं लगता कि मैं इंग्लैंड टी-20 के लिए फिट हो पाऊंगा. एक बार जब मैं मैच फिट हो जाता हूं, तो मुझे अपनी फिटनेस की जांच के लिए कुछ क्लब स्तर के मैच खेलने होंगे.

Also Read: हल्दी की रस्म में मस्ती करते दिखे क्रिकेटर दीपक चाहर और मंगेतर जया, सोशल मीड‍िया में तस्‍वीरें वायरल
बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान सहज दिखे दीपक चाहर

चाहर हालांकि यहां बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान सहज दिखे. उन्हें उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज दौरे से पहले फिटनेस हासिल कर लेंगे. इस स्विंग गेंदबाज ने कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर ऐसा नहीं कह सकता लेकिन मैं निश्चित रूप से कोशिश करूंगा कि तब तक फिट हो जाऊं. भारत को वेस्टइंडीज में 22 जुलाई से सात अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें