21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: टॉस के समय ‘आरती’ क्यों उतारने लगे सूर्यकुमार यादव, Video हो रहा वायरल

IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत को एक बार फिर टॉस में हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारने के बाद सूर्यकुमार को आरती उतारने की नकल करते हुए देखा गया. इसका मतलब है कि सूर्या को अब टॉस जीतने के लिए भगवान की मदद की जरूरत है. सूर्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

IND vs AUS: पुरुष टीम हो या महिला टीम, भारत को टॉस जीतने का मौका नहीं मिल पा रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर टॉस हार गई. मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जैसे ही भारतीय कप्तान टॉस हारे, उनकी प्रतिक्रिया बेहद शानदार थी. जब मिचेल मार्श ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री से बात कर रहे थे, तो सूर्या अपनी टीम की ओर इशारा करते हुए एक काल्पनिक पूजा करते हुए नजर आए. उन्होंने बाकी टीम को इशारा किया कि उन्हें ईश्वर की मदद की जरूरत है, क्योंकि उनके पास किस्मत आजमाने और टॉस जीतने का यही एकमात्र रास्ता बचा था. IND vs AUS Why did Suryakumar Yadav perform aarti at toss Watch viral Video

भारत को टॉस जीतने के लिए भगवान का सहारा

टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव काल्पनिक रूप से आरती उतारते देखे गए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. भारत के टॉस हारने पर मैच रेफरी जेफ क्रो भी हंसते हुए दुखे गए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी इस पर मजाकिया अंदाज में कहा कि वह सूर्यकुमार यादव को इस समय कैसीनो में नहीं ले जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं सूर्यकुमार यादव को कैसीनो में नहीं ले जाऊंगा.’ दूसरी ओर, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कहा कि सिक्के की जांच की जानी चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही अजीब बात है कि टीम लगातार इतने सारे टॉस हार गई है. आरोन ने कहा, ‘आपको उस सिक्के की जांच करनी होगी. किसी को हमें पूरी भारतीय टीम की प्रतिक्रिया दिखानी होगी. वे रवि शास्त्री के पीछे खड़े थे और वे सभी निराश थे.’

अर्शदीप सिंह को एक बार फिर नहीं मिला मौका

दूसरे टी20 मैच की बात करें तो भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच वाली ही जोड़ी के साथ उतरी, जिसका मतलब था कि अर्शदीप सिंह के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं थी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव करते हुए जोशुआ फिलिप की जगह मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की लड़ाकू पारी खेली और हर्षित राणा ने 35 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया. इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 10 रन भी बनाने की जहमत नहीं उठाई और पूरी टीम 125 के स्कोर पर ढेर हो गई.

4 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज की पहली जीत दर्ज करने के लिए 126 रनों का आसान लक्ष्य मिला और टीम ने अपने 6 विकेट गंवाकर 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मिशेल मार्श ने कप्तानी पारी खेली और 26 गेंद पर 46 रन बना डाले. मार्श की इस पारी ने टीम को शुरुआत में ही जीत की ओर आगे बढ़ा दिया. ट्रैविस हेड ने कुछ अनचाहे शॉट लगाए और 15 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम पर कुछ दबाव बनाने का प्रयास किया और कुछ विकेट निकाले, लेकिन लक्ष्य इतना छोटा था कि विपक्षी टीम को रोकना संभव नहीं था. भारत सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया है.

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: सूर्या ब्रिगेड की करारी हार, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

सचिन से लेकर रोहित तक दिग्गजों ने दी बधाई, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

IND vs AUS 2nd T20: फिर अर्शदीप सिंह को नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका, मेलबर्न में बिना बदलाव के उतरा भारत

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel