11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं उनके भविष्य पर…, विराट-रोहित के बारे में कोच गंभीर का बयान हुआ वायरल

IND vs AUS: भारत की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. इसी मुद्दे पर सिडनी टेस्ट के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में विराट और रोहित के भविष्य पर कमेंट किया है.

IND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पूरी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी को लेकर विफल रहे. ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने 6.20 की औसत से तीन मैचों की पांच पारियों मात्र 31 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी दौरे पर गए कप्तान द्वारा दर्ज किया गया सबसे खराब आंकड़ा है. उनके साथ विराट कोहली ने भी 5 मैचों की 9 पारियों में 180 रन बनाए. दोनों अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. भारतीय टीम की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच मेंं हार के बाद कोच गंभीर ने प्रेस से बात की. दोनों खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा दोनों खिलाड़ी टीम के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए अपने करियर पर फैसला करेंगे.

उन्होंने कहा, “मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य के बारे में बात नहीं कर सकता. यह उन पर भी निर्भर करता है. लेकिन हां, मैं यह कह सकता हूं कि उनमें अभी भी भूख है, उनमें अभी भी जुनून है. वे मजबूत खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे. लेकिन आखिरकार, जैसा कि हम सभी जानते हैं, वे जो भी योजना बनाएंगे, वह भारतीय क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में होगी.”

सबके साथ निष्पक्ष रहता हूं

उन्होंने कहा, “मेरा काम सभी के साथ ईमानदार रहना है. ऐसा नहीं है कि मैं केवल कुछ खिलाड़ियों को प्राथमिकता देता हूं. लेकिन मेरा काम हर खिलाड़ी को समान नजरिए से देखना है, चाहे वह डेब्यू कर रहा हो या जिसने 100 टेस्ट मैच खेले हों. मुझे सभी के साथ निष्पक्ष रहना होगा.” साथ ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम वाली बात को फिर दोहरात हुए कहा,‘‘ ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिये मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा. रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई है.’’

खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए

भारतीय कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर रखा था. कोहली भी पूरी श्रृंखला में जूझते रहे और आठ बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए. गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि वह चाहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर अगर प्रतिबद्धता है तो सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें.उनका इशारा शायद सीनियर खिलाड़ियों की ओर था जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते हैं. हालांकि, गंभीर ने उम्मीद जताई कि ये दोनों तथा कुछ अन्य खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी सत्र के दूसरे भाग के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो इस महीने के अंत में शुरू होगा. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी लोग घरेलू क्रिकेट खेलें, अगर वे उपलब्ध हों. अगर आप लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो घरेलू क्रिकेट खेलें.” गंभीर से भारतीय टीम के ट्रांजिशन फेज में होने की बात पर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कोई खास जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी. मुझे नहीं पता पांच महीने बाद हम कहां होंगे.  

प्लेयर ऑफ द सीरीज बने बुमराह, अपनी चोट पर पहली बार बोले, कभी-कभी आपको अपने…

विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का उड़ाया मजाक, जेब निकालकर ‘सैंडपेपर विवाद’ की दिलाई याद

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel