21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: मेलबर्न में बारिश बनेगी विलेन! क्या पूरा मैच हो पाएगा या फिर बिगाड़ेगा मौसम खेल?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाला दूसरा टी20 मैच बारिश की भविष्यवाणी के कारण संकट में है. मौसम विभाग ने 87% बारिश की संभावना जताई है, जिससे मुकाबला बाधित हो सकता है. पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मदद दे सकती है, जबकि दोनों टीमों पर श्रृंखला में बढ़त पाने का दबाव रहेगा.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (31 अक्टूबर) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले सबसे बड़ी चर्चा मौसम को लेकर हो रही है. पहला मैच पहले ही बारिश से प्रभावित रहा था, और अब लगता है कि मेलबर्न में भी आसमान क्रिकेटप्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला श्रृंखला में बढ़त हासिल करने का मौका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर वापसी की कोशिश करेगा. (IND vs AUS 2nd T20I Match Weather Report).

बारिश की भविष्यवाणी ने बढ़ाई चिंता

मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और 87 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई गई है. स्थानीय समयानुसार शाम के वक्त गरज-चमक के साथ हल्की से तेज बौछारें पड़ सकती हैं. इसका मतलब यह है कि मैच के दौरान बाधा पड़ने की पूरी संभावना है. पहले टी20 की तरह इस बार भी बारिश मैच की दिशा तय कर सकती है. अगर लगातार बारिश होती रही तो मुकाबला छोटा किया जा सकता है या नो रिजल्ट भी घोषित हो सकता है. खास बात यह है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का आउटफील्ड बहुत बड़ा है, और वहां पानी निकालने में थोड़ा समय लगता है. ऐसे में हल्की बारिश भी खेल को रोक सकती है. खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए मौसम की भूमिका अहम रहने वाली है.

MCG में तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

MCG की पिच हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलन बनाए रखती है. हालांकि इस बार विश्लेषकों के अनुसार हालात तेज गेंदबाजों के पक्ष में हो सकते हैं. पिच में हल्की नमी और बादल छाए रहने से स्विंग गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में फायदा मिल सकता है. वहीं, नई गेंद के बाद बल्लेबाजों को थोड़ा समय लेकर खेलना होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मैच पूरा खेला गया तो 160-170 का स्कोर यहां फाइटिंग टोटल साबित हो सकता है. स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि मेलबर्न की पिच चौड़ी और कठोर होती है. इसलिए कप्तान पावरप्ले के ओवरों में तेज गेंदबाजों का पूरा उपयोग करना चाहेंगे.

पहला मैच और टीमों पर दबाव

पहले टी20 में भारत ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बारिश ने रोमांच अधूरा छोड़ दिया. अब दोनों टीमें दूसरे मुकाबले में जीत के लिए पूरा दम लगाने वाली हैं. भारत के युवा खिलाड़ियों जैसे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के पास खुद को साबित करने का मौका होगा. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजर टीम को लय में लाने पर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श और उनके साथी बल्लेबाज ट्रैविस हेड व जॉश इंग्लिस अच्छी फॉर्म में हैं. होम ग्राउंड पर कंगारू टीम हमेशा खतरनाक रहती है, और भारतीय गेंदबाजों को उन पर लगाम कसने के लिए रणनीति बनानी होगी.

टॉस होगा अहम 

इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम का फैसला काफी मायने रख सकता है. अगर आसमान में बादल बने रहते हैं, तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला सबसे समझदारी भरा होगा. नमी और स्विंग के चलते शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने की संभावना रहती है, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय DLS (Duckworth Lewis Stern) नियम का फायदा उठाने की भी संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें-

सचिन से लेकर रोहित तक दिग्गजों ने दी बधाई, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

अगले वर्ल्ड कप में… भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का भावुक करने वाला बयान

Watch: परिवार से मिलकर भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्स, आंसू और मुस्कान के साथ मनाया जीत का जश्न

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel