22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए टीम में रोहित-कोहली नहीं, क्या वनडे सीरीज में मिलेगी जगह

IND A vs SA A: बीसीसीआई ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए वनडे टीम का ऐलान किया. वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं चुना गया. तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया और रुतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया. टी20 के सनसनी अभिषेक शर्मा भी दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अपना जलवा दिखाने को तैयार होंगे.

IND A vs SA A: दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया गया और इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं है. ये मैच 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट में होने हैं. सभी मैच डे-नाइट होने हैं, ऐसी अटकलें थीं कि ये अनुभवी क्रिकेटर केवल एक ही प्रारूप में खेलते हैं, इसलिए ये दोनों ज्यादा समय तक भारत ए के मैच खेल सकते हैं. हालांकि, टीम प्रबंधन ने दोनों को भारत ए टीम से दूर ही रखने का फैसला किया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों खेलते हैं या नहीं. ये मैच 30 नवंबर, तीन दिसंबर और छह दिसंबर को खेले जाएंगे. Rohit and Kohli not in India A squad against South Africa A can find a place in ODI series

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने किया प्रभावित

रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों पूर्व भारतीय कप्तान शुरुआती मुश्किलों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रभावशाली रहे हैं. रोहित ने पहले मैच में 8 रन बनाने के बाद, दूसरे और तीसरे वनडे में 73 और नाबाद 121 रनों की पारी खेली. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी मिला. कोहली, पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद, तीसरे मैच में नाबाद 74 रन बनाए. भारत के बल्लेबाजी आइकन और आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक, विराट कोहली बुधवार को 37 साल के हो गए. उनको दुनियाभर से जन्मदिन की बधाइयां मिलीं.

तिलक वर्मा बनाए गए भारत ए के कप्तान

भारत ने अपनी ए टीम के लिए तिलक वर्मा को कप्तान बनाया है. रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टी20 के नंबर वन बैटर अभिषेक शर्मा को भी वनडे टीम में जगह मिली है. अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा की अगुवाई में तेज गेंदबाजी विभाग में ऑलराउंडर हर्षित राणा और खलील अहमद को जगह दी गई है. विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन और प्रभसिमरन सिंह पर मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है. कुल मिलाकर यह एक युवाओं की टीम है और इस वजह से रोहित-कोहली को भारत ए टीम से दूर रखा गया होगा.

भारत ए वनडे टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने ABD से लगाई मदद की गुहार, कहा- प्लीज हेल्प मी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel