3 Super Over in Nepal vs Nederlands: किसी क्रिकेट मैच में खेल अंतिम गेंद तक जाए, तो मैच का रोमांच बढ़ जाता है. फिर वही खेल सुपर ओवर तक जाए, तो रोमांच दोगुना बढ़ जाता है. लेकिन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में इतिहास रचता हुआ मुकाबला देखा गया जब नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेला गया रोमांचक टी20 मुकाबला तीसरे सुपर ओवर तक पहुंच गया. स्कॉटलैंड के ग्लासगो में नेपाल, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. यह पहली बार है कि जब किसी पुरुष प्रोफेशनल मैच में दोबारा तीन सुपर ओवर खेले गए हैं. अंततः नीदरलैंड्स ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में नेपाल को हरा दिया. 2024 में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की महाराजा टी20 लीग में भी तीन सुपर ओवर देखने को मिले थे, जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुबली टाइगर्स और कल्याणी बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मैच का फैसला तीसरे सुपर ओवर में हुआ था.
ग्लासगो के टिटवुड मैदान पर खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन पूरे किए. जिसके जवाब में नेपाल को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. नंदन यादव ने काइल क्लेन के खिलाफ 4, 2, 2 और एक और चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और नेपाल ने भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बना दिए. इस तरह मुकाबला पहले सुपर ओवर में पहुंचा.
20 overs – match tied.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 16, 2025
1st Super Over – match tied.
2nd Super Over – match tied.
3rd Super Over – Netherlands won.
A HISTORIC T20 MATCH BETWEEN NEPAL AND NETHERLANDS. 🤯 pic.twitter.com/nTiymLUX2f
पहला सुपर ओवर- दोनों टीमों ने बनाए 19 रन
नेपाल की ओर से पहले सुपर ओवर में कुशल भुर्तेल ने डेनियल डोरम की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा, जिससे नेपाल ने 19 रन बनाए. डोरम ने नियमित ओवरों में चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे, लेकिन सुपर ओवर में उन्हें मार पड़ी. जवाब में माइकल लेविट ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और मैक्स ओ’डाउड ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया, जिससे मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा.
दूसरा सुपर ओवर- फिर 17-17 रन बने
दूसरे सुपर ओवर में इस बार ललित राजबंशी को गेंद सौंपी गई और नीदरलैंड्स ने फिर 17 रन बना दिए. नेपाल की ओर से रोहित पौडेल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और फिर दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर सात रन चाहिए थे और ऐरी ने क्लेन को काउ कॉर्नर पर छक्का मारकर फिर 17 रन जड़ दिए, इस तरह नेपाल ने फिर से मुकाबले को तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
तीसरा सुपर ओवर- नेपाल का खाता भी नहीं खुला
इतिहास बने तीसरे सुपर ओवर में जाख लायन-कैचेट ने गेंदबाजी की और रोहित पौडेल तथा रूपेश सिंह दोनों को आउट कर नेपाल को एक भी रन नहीं बनाने दिया. यानी तीसरे सुपर ओवर में नेपाल खाता भी नहीं खोल सका. फिर नीदरलैंड की ओर से लेविट ने संदीप लामिछाने की गेंद पर लंबा छक्का लगाकर नीदरलैंड्स को जीत दिला दी.
Double Super Over standoff ⚔️
— FanCode (@FanCode) June 16, 2025
Nepal vs Netherlands just pulled off back-to-back tied Super Overs—the first time ever in T20Is ✨🏏#NEPvNED #FanCode pic.twitter.com/11tdaHx0IU
नेपाल vs नीदरलैंड मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे. इसमें तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, उनके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 30, साकिब ज़ुल्फिकार ने 25 रन और माइकल लेविट ने 20 रनों का योगदान दिया. वहीं नेपाल की ओर से तेज गेंदबाज नंदन यादव ने 2 विकेट तो संदीप लामिछाने ने तीन विकेट लिए.
इसके जवाब में नेपाल की पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज बेन फ्लेचर ने लोकेश बम को पहले ही ओवर में आउट किया, फिर क्लेन ने अनिल साह को पवेलियन भेजा. लेकिन इसके बाद कुशल भुर्तेल और रोहित पौडेल (48 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर पांच ओवर में स्कोर 52/2 तक पहुंचा दिया. डोरम ने भुर्तेल (34) को आउट कर साझेदारी तोड़ी. आखिरी पांच ओवरों में नेपाल को 56 रन चाहिए थे और उन्होंने पूरे भी किए, लेकिन तीन सुपर ओवर में आखिरकार नीदरलैंड्स ने जीत दर्ज की.
IND vs ENG: 2022 सबसे अंधकारमय था, दोबारा वहां नहीं जाना चाहता; करुण नायर की आपबीती
सचिन से कभी नहीं, लेकिन कोहली से होती थी ‘जलन’, जेम्स एंडरसन ने खोला बहुत बड़ा राज
IND vs ENG: कुलदीप और जडेजा को मिला हरभजन का साथ, की प्लेइंग XI में रखने की पैरवी

