Virat Kohli: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2025 एक खास साल रहा. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बावजूद वह केवल वनडे में धूम मचा रहे हैं. हां, टी20 में विराट कोहली को केवल आईपीएल में ही खेलते देखा जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी जीती और साथ ही राष्ट्रीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की. उन्होंने साल के अंत में भारत की आखिरी वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक लगाए. 2026 कोहली के लिए और भी खास होने की संभावना है. इस साल वह तीन महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.
आईपीएल में 9000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
विराट कोहली को आईपीएल 2026 में टूर्नामेंट में 9000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 339 रनों की जरूरत है. फिलहाल उन्होंने 259 पारियों में 8661 रन बनाए हैं और वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा (267 पारियों में 7046 रन) उनसे दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला है. पिछले तीन आईपीएल सीजन में से किसी में भी कोहली ने 600 से कम रन नहीं बनाए हैं. वह अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. उम्मीद है कि वह अगले सीजन में आराम से 9000 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे.
वनडे में 15,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में 15,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. तेंदुलकर ने 452 वनडे पारियों में 18,426 रन बनाए हैं और वह वनडे में 15,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोहली ने फिलहाल 296 पारियों में 14,557 रन बनाए हैं और वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली को 15,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 443 रनों की जरूरत है. भारत को साल 2026 में लगभग 21 वनडे मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में कोहली से उम्मीद की जा रही है कि वह आसानी से 15000 वनडे रनों के आंकड़े को पार कर लेंगे.
इंटरनेशल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली 2026 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे मुकाबले में ही यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 623 पारियों (टेस्ट + वनडे + टी20) में 27,975 रन बनाए हैं. 42 और रन बनाकर कोहली कुमार संगकारा के 28,016 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल सबसे ज्यादा रन महान सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. कोहली ने 2025 के आखिरी में शानदार फॉर्म दिखाया है और वह 2026 में अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
मैं पाकिस्तान का अश्वेत मुस्लिम हूं…, Usman Khawaja ने ली क्रिकेट से इमोशनल विदाई
वह अपने पिता सचिन की तरह बैटिंग करता है, योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर में खोजा नया टैलेंट

