27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Women’s World Cup: भारत में होगा 2025 महिला वर्ल्ड कप, जानें कहां होगा 2024 का T20 WC

देश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से आईसीसी के इस महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का विश्व कप 2013 में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में, मुंबई में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बना था.

क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी मिल रही है. भारत 2025 में महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप (Women’s World Cup) की मेजबानी करेगा, क्योंकि बीसीसीआई ने मंगलवार को बर्मिंघम में संपन्न आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बोली जीत ली है.

एक दशक बाद भारत को मिला वर्ल्ड कप आयोजन का मौका

देश एक दशक से अधिक समय बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. पिछली बार भारत में महिलाओं का 50 ओवर का विश्व कप 2013 में आयोजित किया गया था. इस विश्व कप में, मुंबई में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई वेस्टइंडीज को 114 रनों से हराकर चैंपियन बना था.

Also Read: IND vs SA T20: रुतुराज गायकवाड़ ने युजवेंद्र चहल के दुबलेपन का उड़ाया मजाक, BCCI ने शेयर किया VIDEO

2024 टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में

भारत में 2025 वर्ल्ड कप के अलावा तीन अन्य आईसीसी महिला टूर्नामेंट के मेजबानों की भी घोषणा की गई. जिसमें 2024 का टी-ट्वेंटी विश्व कप बांग्लादेश में होगा. 2026 का टी-ट्वेंटी विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा. 2027 के टी-ट्वेंटी विश्वकप की मेजबानी श्रीलंका करेगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष ने जतायी खुशी

भारत को 2025 में महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी मिल गई है.

अलग से होगा महिला वर्ल्ड कप का प्रसारण

महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के बाद आईसीसी ने महिलाओं के क्रिकेट के लिए अलग प्रसारण करार किया.

ऐसा रहा है महिला वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास

महिलाओं के 50 ओवर के पहले विश्व कप का आयोजन 1973 में हुआ था जो 1975 में इंग्लैंड में पुरुषों के पहले विश्व कप के आयोजन से दो साल पहले हुआ था. भारत 1978, 1997 और 2013 में तीन बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें