पाकिस्तान के शादाब खान रविवार को टी20ई में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये. उन्होंने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. शादाब ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को आउट कर सबसे छोटे प्रारूप में अपना 98वां विकेट पूरा किया. इसी के साथ शादाब ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 99 मैचों में 97 विकेट लिये थे.
शादाब खान को मिली एक सफलता
अपना 84वां टी20 खेल रहे शादाब खान ने अपने चार ओवरों के कोटे से 1/20 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया. हालांकि, मेलबर्न में फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सैम क्यूरन और आदिल राशिद ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 137/8 के कुल योग पर रोक दिया.
सैम कुरेन ने झटके तीन विकेट
सैन कुरेन ने तीन विकेट अपने नाम किये, जबकि राशिद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिये. सैम को उनके आज के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. साथ ही उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी अपने नाम किया. पाकिस्तान के लिए, शान मसूद ने 28 गेंदों में 38 रन बनाये, जबकि बाबर आजम ने 28 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया. 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम एलेक्स हेल्स और फिल सॉल्ट के जल्दी आउट होने से हिल गयी थी.
दूसरी बार चैंपियन बना इंग्लैंड
हालांकि, जोस बटलर ने चौथे ओवर में हारिस राउफ द्वारा आउट होने से पहले 26 रन के स्कोर के साथ टीम की काफी मदद की. अंत में, बेन स्टोक्स के नाबाद अर्धशतक (49 गेंदों में 52 रन) ने इंग्लैंड को एक ओवर और पांच विकेट शेष रहते फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वे अब एक ही समय में ODI विश्व कप और T20 विश्व कप की ट्रॉफी एक साथ जीतने वाली पहली टीम है.