T20 World Cup 2022 Player Of the Tournament: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी जंग में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम आमने सामने होगी. रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच से पहले आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए 9 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट कर दी हैं, जिसमें ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अलावा भारत, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी भी हैं.
विराट कोहलीप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में सबसे आगे
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड की रेस में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं. कोहली के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने में भारत के पूर्व कप्तान ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 98.66 के औसत से सबसे अधिक 296 रन बनाए हैं. कोहली ने इस टूर्नामेंट में चार अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी भारत के लिए मध्य क्रम में काफी प्रभावशाली भूमिका निभाई है. उन्होंने भारत के लिए 6 मैचों में 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए. सूर्यकुमार ने भी तीन अर्धशतकीय पारी खेली है. इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को भी पीछे छोड़ दिया और ICC रैंकिंग में नंबर 1 T20I बल्लेबाज बन गए.
पाकिस्तान से शाहिन अफरीदी और शदाब खान
इस सूची में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, जिन्होंने टूर्नामेंट के आखिरी चार मैचों में 10 विकेट झटके और तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. वहीं ऑलराउंडर शादाब खान, जिन्होंने 6.59 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है. इंग्लैंड टीम से तीन खिलाड़ी सैम कुरेन, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स जबकि दो अन्य में श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा इस सूची में शामिल हैं.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
शाहीन शाह अफरीदी
शादाब खान
सिकंदर रजा
वनिंदु हसरंगा
जोस बटलर
एलेक्स हेल्स
सैम कुर्रन