आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अंपायरिंग चर्चा का विषय बन गया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायरों के खराब निर्णय का शिकार हो गये. शाकिब को मैदान पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया और उन्होंने फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया. जैसे ही गेंद उनके बल्ले से निकली, एक स्पष्ट स्पाइक देखा गया, लेकिन तीसरे अंपायर ने पाकिस्तान के पक्ष में फैसला दे दिया. यह सुझाव देते हुए कि स्पाइक बल्ले के जमीन से टकराने से हो सकता है.
ऐसे आउट हुए शाकिब
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह तो जरूर बना ली है, लेकिन उसपर चीटिंग का आरोप लग रहा है. शाकिब अल हसन के आउट दिये जाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी. कई क्रिकेट के दिग्गजों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाजी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल है. सभी खराब अंपायरिंग की आलोचना कर रहे हैं और कुछ पाकिस्तान को चीटर बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बवाल
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये वीडियो और फोटो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि अल्ट्राएज पर जब स्पाइक निकला, तो शाकिब का बल्ला हवा में था और जमीन को नहीं छू रहा था. तीसरे अंपायर के स्क्रीन पर 'आउट' होने के बावजूद शाकिब ने मैदान पर विरोध करने का फैसला किया. लेकिन, उनके पास पवेलियन वापस जाने के अलावा कोई चारा नहीं था. इस घटना को कई लोगों ने मैच में 'टर्निंग पॉइंट' करार दिया.
पूर्व क्रिकेटरों ने रखी राय
इस घटना के बाद मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में चली गयी थी. कई पूर्व क्रिकेटरों और खेल के विशेषज्ञों ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय अनुचित था क्योंकि शाकिब निश्चित रूप से 'नॉट आउट' थे. यहां तक कि भारत के पूर्व मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के विशेषज्ञ रवि शास्त्री ने भी बताया कि कैसे शाकिब बदकिस्मत थे कि उन्हें आउट दिया गया.
रवि शास्त्री ने कही यह बात
शास्त्री ने कहा कि छाया से पता चलता है कि बल्ला हवा में था और एक स्पाइक आया. इसका मतलब गेंद बल्ले से लगा था. लेकिन, मुझे लगता है कि वह थोड़ा निराश होगा, कि इसने वास्तव में खेल की पूरी गति को बदल दिया. बड़ा विकेट, नॉकआउट खेल और जब आपका कप्तान उस तरह से आउट होता है, तो इसका असर डगआउट पर पड़ता है. बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तो 48 गेंद पर 54 रन बनाकर शीर्ष स्कोरिंग बल्लेबाज थे. बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 127/8 का स्कोर बनाया.