PAK vs ENG T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है. वहीं इस मैच में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पंजाब के मोगा में आपसी लड़ाई का मामला सामने आया है. दरअसल, मोगा में एक निजी कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर ईंट पत्थर भी चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की हार पर आपस में भिड़े छात्र
यह घटना पंजाब के जिला मोगा में स्तिथ लाला लाजपत राय कॉलेज की है. यहां रविवार की शाम को स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खत्म भी नहीं हुआ था और छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की हार को देखते हुए यह विवाद बढ़ गया. इस मौके पर जमकर ईंट-पत्थर भी चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों गुटों को समझा बुझाकर राजीनामा करवा दिया है. जिसके बाद घायल छात्रों का एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज भी करवाया गया.
फाइनल में इंग्लैंड से हारा पाकिस्तान
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शानदार 52 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि 12 साल पहले पॉल कॉलिंगवुड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2010 में इंग्लैंड के लिए पहला आईसीसी खिताब जीता था.