35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

T20 World Cup: जोस बटलर ने तोड़ा इयोन मोर्गन का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के कप्तान ने शानदार 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है. बटलर अब टी20 आई में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. वैश्विक सूची में नंबर वन पर विराट कोहली का नाम है.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 रन जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बटलर ने इंग्लैंड के दिग्गज इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बटलर अब टी20 आई प्रारूप में अपने देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. मैच में बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली. दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के इस स्टार ने अहम पारी खेली और एलेक्स हेल्स (52) के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की.

जोस बटलर ने अब तक बनाये 2468 रन

जोस बटलर ने 100 मैचों में 33.80 की औसत से 2,468 रन बना लिये हैं. उन्होंने प्रारूप में एक शतक और 18 अर्धशतक बनाये हैं. टी20 आई में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन है. इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मॉर्गन ने 115 मैचों में 107 पारियों में 28.58 की औसत से 2,458 रन बनाये थे. उन्होंने प्रारूप में 14 अर्धशतक बनाये और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 91 था.

Also Read: T20 World Cup: दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर, जानें चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
टॉप पर हैं विराट कोहली

टी20 आई क्रिकेट में इंग्लैंड के अन्य शीर्ष बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (1,940 रन), डेविड मलान (1,748 रन) और जेसन रॉय (1,522 रन) हैं. बटलर अब टी20 आई क्रिकेट में शीर्ष 10 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो गये हैं. प्रारूप में शीर्ष पांच रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर भारतीय स्टार विराट कोहली (3,868 रन) हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (3,809 रन) दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (3,531 रन) तीसरे, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (3,239 रन) चौथे और आयरिश सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (3,144 रन)पांचवें नंबर पर हैं.

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड

इस जीत के साथ इंग्लैंड चार मैचों में पांच अंक और दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वे एक मैच हार चुके हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. चार मैचों में दो जीत के साथ न्यूजीलैंड अभी भी पांच अंकों के साथ शीर्ष पर है. इंग्लैंड की तरह, उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा और उनका एक मैच रद्द हो गया. इंग्लैंड की जीत के बाद गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है. हालांकि तीनों के पांच-पांच अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर वे ऊपर-नीचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें