इंग्लैंड ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. तेज गेंदबाज सैम कुरेन के शानदार स्पैल के कारण, विजेताओं ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 137/8 के मामूली स्कोर पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करने के लिए मैच विनिंग अर्धशतक बनाया. इस जीत के साथ ही ODI क्रिकेट में मौजूदा विश्व चैंपियंस ने 2019 में ट्रॉफी उठायी.
सचिन ने किया ट्वीट
इंग्लैंड एक ही समय में T20 विश्व कप और ODI विश्व कप दोनों ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया. जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एंड कंपनी ने प्रतिष्ठित विश्व खिताब जीता, दुनिया भर से नये चैंपियन बनने के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया. भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड टीम को बधाई दी और उनकी जीत को 'शानदार उपलब्धि' बताया.
शाहीन अफरीदी हुए चोटिल
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि दूसरा टी20 विश्व कप जीतने पर इंग्लैंड को बधाई. शानदार उपलब्धि. यह करीबी मुकाबला था और अगर शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते तो यह और भी दिलचस्प होता. विश्व कप का उतार-चढ़ाव कैसा रहा. तेंदुलकर पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में बात कर रहे थे और अपने तीसरे ओवर के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये. उस समय, इंग्लैंड को 29 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे.
सैम कुरेन बने प्लेयर ऑफ द मैच
इसके बाद इस ओवर को पार्टटाइम गेंदबाज इफ्तिखार अहमद ने पूरा किया, जिन्होंने पांच गेंदों में 13 रन दिये और मैच का रूख इंग्लैंड की ओर मुड़ गया. इस बीच, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया. कुरेन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया. उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में 6.52 की शानदार इकॉनमी से 13 विकेट लिये थे.