T20 World Cup: अगर शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते तो..., महान सचिन तेंदुलकर ने कह दी बड़ी बात

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. यह आईसीसी टी20 में इंग्लैंड का दूसरा खिताब है. पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी मैच के दौरान चोटिल हो गये और अपना स्पेल पूरा किये बिना मैदान से बाहर आ गये.
इंग्लैंड ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. तेज गेंदबाज सैम कुरेन के शानदार स्पैल के कारण, विजेताओं ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 137/8 के मामूली स्कोर पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करने के लिए मैच विनिंग अर्धशतक बनाया. इस जीत के साथ ही ODI क्रिकेट में मौजूदा विश्व चैंपियंस ने 2019 में ट्रॉफी उठायी.
इंग्लैंड एक ही समय में T20 विश्व कप और ODI विश्व कप दोनों ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया. जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर एंड कंपनी ने प्रतिष्ठित विश्व खिताब जीता, दुनिया भर से नये चैंपियन बनने के लिए बधाई देने वालों का तांता लग गया. भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड टीम को बधाई दी और उनकी जीत को ‘शानदार उपलब्धि’ बताया.
Also Read: Pak vs Eng T20 Final Highlights: इंग्लैंड दूसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि दूसरा टी20 विश्व कप जीतने पर इंग्लैंड को बधाई. शानदार उपलब्धि. यह करीबी मुकाबला था और अगर शाहीन अफरीदी चोटिल नहीं होते तो यह और भी दिलचस्प होता. विश्व कप का उतार-चढ़ाव कैसा रहा. तेंदुलकर पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में बात कर रहे थे और अपने तीसरे ओवर के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये. उस समय, इंग्लैंड को 29 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे.
Congratulations England on winning your 2nd @T20WorldCup. 🏆
Fantastic achievement. 👏🏻It was a closely fought final and would’ve been even more interesting had Afridi not been injured.
What a roller coaster of a World Cup. #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/1rNyFO7L7T
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 13, 2022
इसके बाद इस ओवर को पार्टटाइम गेंदबाज इफ्तिखार अहमद ने पूरा किया, जिन्होंने पांच गेंदों में 13 रन दिये और मैच का रूख इंग्लैंड की ओर मुड़ गया. इस बीच, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया. कुरेन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया. उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में 6.52 की शानदार इकॉनमी से 13 विकेट लिये थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




