10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की नयी जर्सी की तस्वीर हुई लीक, जमकर उड़ा मजाक, जानें क्या बोले फैंस

T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नयी जर्सी में उतरेगी. वहीं पाकिस्तान की नयी जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. नयी जर्सी में कप्तान बाबर आजम की तस्वीरें खुब वायरल हो रही हैं, जिसके डिजाइन का फैंस जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों की टीम स्कवॉड घोषित हो चुकी है. वहीं कुछ टीमें इस बड़े टूर्नामेंट के लिए नयी जर्सी भी लॉन्च की है. रविवार को टीम इंडिया की नयी जर्सी लॉन्च कर दी गई है जो कि फैंस को खुब भा रहा है. वहीं पाकिस्तान की नयी जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसका लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. बता दें कि अभी तक पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर नई जर्सी लॉन्च नहीं की है, बल्कि यह लीक हुई तस्वीरें हैं.

फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक 

दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत अन्य कुछ प्लेयर्स की नयी जर्सी के साथ तस्वीरें वायरल है. जिसका फैंस मजाक भी उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों पर लोगों ने कई मीम ने रिएक्ट किया कि यह तो तरबूज़े का डिजाइन है और उसी के हिसाब से वर्ल्डकप की जर्सी भी बना दी है. नई ड्रेस पहने हुए बाबर आजम की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


टीम इंडिया की नयी जर्सी लॉन्च

आपको बता दें कि BCCI ने भी रविवार को टीम इंडिया की नयी जर्सी लॉन्च की है. कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत अन्य स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी में टीम इंडिया की नयी जर्सी लॉन्च हुई है. इस बार भारतीय टीम की नयी जर्सी हल्के नीले रंग में दिखाई देगी. वहीं भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्डकप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को पहले मुकाबले से करेंगे.

Also Read: ICC T20 World Cup 2022: टीम इंडिया की नयी जर्सी हुई लॉन्च, सामने आईं पहली तस्वीर
ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

स्टैंडबाय- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel