टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या ब्रदर्स हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) इस समय काफी चर्चा में हैं. दरअसल दोनों ने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट (8-BHK apartment) खरीदा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दोनों करीब 30 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा है, जिसमें कई सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.
श्रीलंका दौरे पर गये पांड्या ब्रदर्स अपने खेल से तो लोगों को उतना प्रभावित नहीं कर पाये, लेकिन दोनों के मुंबई स्थित नये आशियाने ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. पांड्या ब्रदर्स का नया फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में स्थित है. दोनों स्टार क्रिकेटरों ने जिस सोसायटी में फ्लैट खरीदा है, वहां बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी भी रहती हैं.

30 करोड़ का है पांड्या ब्रदर्स का नया फ्लैट
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने मुंबई में जो नया फ्लैट खरीदा है, उसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है. बताया जाता है कि उसमें 8 बेडरूम हैं. इसके अलावा गेमिंग जोन, प्राइवेट स्विमिंग पूल और जिम भी मौजूद है.

कभी मैगी खाकर पांड्या ब्रदर्स भरते थे पेट, आज करोड़ों के हैं मालिक
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और यहां तक पहुंचा है. दोनों ने आर्थिक तंगी को भी एक समय देखा है. बताया जाता है कि दोनों भाई एक समय मैगी खाकर अपना पेट भरा करते थे. लेकिन आज दोनों काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. हार्दिक पांड्या की सलाना कमाई जहां 30 करोड़ रुपये के करीब है, वहीं क्रुणाल पांड्या भी करीब 15 करोड़ रुपये सलाना कमाते हैं.

श्रीलंका दौरे पर पांड्या ब्रदर्स का फ्लॉप शो
श्रीलंका दौरे पर हार्दिक और क्रुणाल दोनों एक साथ गये थे. लेकिन दोनों ने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि क्रुणाल ने गेंदबाजी में थोड़ा अपना प्रभाव छोड़ा, लेकिन हार्दिक पूरी तरह से फ्लॉप रहे. टी20 सीरीज के बीच में क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव भी हो गये, जिसके कारण पूरी टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा और आखिरकार टीम इंडिया की सीरीज में 1-2 से शर्मनाक हार भी हुई.