Gautam Gambhir: एशिया कप के अभियान के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया. मंगलवार को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. खास कर श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे शानदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव न करने की वजह से. हालांकि टीम के चुनाव में कोच गौतम गंभीर का कितना हाथ होता है, इस पर कोई विशेष टिप्पणी बीसीसीआई की ओर से नहीं आई. लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर सदागोप्पन रमेश ने आरोप लगाया है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप टीम (Asia Cup 2025) में शामिल करने का समर्थन नहीं किया. अय्यर इस सीजन बेहतरीन लय में रहे. उन्होंने आईपीएल 2025 में 174 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए, वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 188 की स्ट्राइक रेट से 300 से ज्यादा रन जोड़े. इसके बावजूद उन्हें भारत की 15 सदस्यीय एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली.
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए रमेश ने भारत की हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (2-2) को लेकर बनी धारणा पर भी सवाल उठाया. यह सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल की कप्तानी में खेली गई थी. रमेश ने कहा, “वह (गंभीर) उन्हीं खिलाड़ियों को समर्थन देते हैं जिन्हें पसंद करते हैं और जिन्हें नहीं पसंद करते उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं. विदेश में लगातार जीत की शुरुआत कोहली और शास्त्री के दौर में ही हो चुकी थी. लेकिन अब इंग्लैंड में ड्रॉ सीरीज को गंभीर की बड़ी उपलब्धि की तरह पेश किया जा रहा है.”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अय्यर की अहम भूमिका रही थी. रमेश ने आगे कहा, “गंभीर की सबसे बड़ी उपलब्धि चैंपियंस ट्रॉफी जीत है और उसका सबसे बड़ा कारण अय्यर थे. इसके बावजूद गंभीर उन्हें समर्थन नहीं दे रहे हैं. जायसवाल जैसा खिलाड़ी, जो एक्स-फैक्टर है, उसे सभी फॉर्मेट में खेलना चाहिए. उसे स्टैंडबाई में रखना गलत फैसला है.”
पूर्व ओपनर ने जोर देकर कहा कि अय्यर की फॉर्म और आत्मविश्वास उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीमों का अभिन्न हिस्सा बनाते हैं. उन्होंने कहा, “श्रेयस अय्यर ने इसी यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें भारत की व्हाइट-बॉल टीमों का स्थायी खिलाड़ी होना चाहिए. खिलाड़ियों को उस समय समर्थन मिलना चाहिए जब वे आत्मविश्वास और फॉर्म के शिखर पर हों, न कि जब वह गिरावट पर हों. यह सही समय है अय्यर के आत्मविश्वास का लाभ उठाने का.”
हालांकि श्रेयस हाल के टूर्नामेंटों में शानदार फॉर्म में रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे (243 रन), जो कुल मिलाकर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (263 रन) के बाद दूसरे स्थान पर थे. आईपीएल में भी उन्होंने 17 मैचों में 603 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही लगातार दूसरी बार अपनी टीम को फाइनल में लेकर गए.
एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू होना है, जहां भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. 14 सितंबर को पाकिस्तान से उसका हाई वोल्टेज मुकाबला होगा, जबकि ग्रुप ए में आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. 21 सितंबर को इस ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीमें भिड़ेंगी, जहां यह पूरी उम्मीद है कि भारत का एक बार फिर पाकिस्तान से मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें:-
मेंस और वीमेंस टीम सेलेक्शन कमेटी में कौन-कौन हैं शामिल? जहां BCCI चाहता है बदलाव
अब बदलेगी अजीत अगरकर की टीम, एशिया कप टीम ऐलान के बाद BCCI चेंज करेगा दो सेलेक्टर्स
वर्ल्ड कप से पहले रिटायर हुईं सुल्ताना, विराट कोहली से पहले किया था डेब्यू, ऐसा रहा क्रिकेट करियर

