10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए किया आवेदन

Rahul Dravid applied for the post of head coach टी20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी कोचों का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर बीसीसीआई राजी नहीं है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुख्य कोच बनने के लिए एक कदम आगे बढ़ा लिया है. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार उन्होंने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है.

इंग्लैंड दौरे के बाद से ही राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि उस समय बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि इसको लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन अब जब उन्होंने आवेदन कर दिया है, तो एक बार फिर से चर्चा तेज हो गयी है.

Also Read: राहुल द्रविड़ को कोच बनने पर मिलेगी रवि शास्त्री से ज्यादा सैलरी, BCCI ने पूर्व कप्तान के लिए खोला खजाना

मालूम हो टी20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी कोचों का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर बीसीसीआई राजी नहीं है. वैसे में अब टीम इंडिया के मुख्य कोच की तलाश भी शुरू हो गयी है.

Also Read: राहुल द्रविड़ को बनना चाहिए टीम इंडिया का चीफ कोच, मेंटर बने रहें धोनी, इस दिग्गज क्रिकेटर ने कही यह बात

कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने को लेकर अब तक कोई सुनिश्चित नहीं है. उन्होंने कहा था कि मैंने भी मीडिया में खबर देखी है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच हो सकते हैं.

गांगुली ने आगे कहा, मैं बता देना चाहता हूं कि टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए बीसीसीआई की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. अगर द्रविड़ आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) के डायरेक्टर हैं राहुल द्रविड़

मालूम हो फिलहाल राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था और उन्हें दोबारा इस पद पर नियुक्त कर लिया गया.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिन जय शाह राहुल द्रविड़ से दुबई में इस बारे में बात की थी. खबर ये भी आयी थी कि राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच पद के लिए मना भी लिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel