Record: इंग्लैंड के उभरते क्रिकेटर और स्टार स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई फरहान अहमद ने वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में शुक्रवार को ऐसा प्रदर्शन किया कि हर कोई हैरान रह गया. 17 वर्षीय फरहान ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए लंकाशायर के खिलाफ न सिर्फ हैट्रिक झटकी बल्कि कुल पांच विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. वे नॉटिंघमशायर के लिए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर नॉटिंघमशायर ने मुकाबले में 28 गेंदें शेष रहते लंकाशायर को चार विकेट से मात दी.
फरहान ने चार ओवर के अपने स्पैल में महज 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और लंकाशायर की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ मैच का रुख पलटा, बल्कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट के अगले बड़े सितारे के रूप में पेश कर दिया है.
Record: हैट्रिक और पांच विकेट से तहलका
मैच में लंकाशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. फरहान अहमद की फिरकी के सामने लंकाशायर के बल्लेबाज लगातार जूझते नजर आए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 6.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और कुल 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. खास बात ये रही कि उन्होंने पारी के बीच में एक शानदार हैट्रिक भी ली, जिससे लंकाशायर की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई.
फरहान की हैट्रिक में उन्होंने तीन लगातार गेंदों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड और कैच आउट कर पवेलियन भेजा. उनके इस प्रदर्शन से लंकाशायर की पारी कभी भी गति नहीं पकड़ सकी और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 126 रन पर सिमट गई. टीम के लिए मैटी हर्स्ट ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. फरहान के अलावा नॉटिंघमशायर के लिए मैथ्यू और लियाम पैटरसन-व्हाइट ने दो-दो विकेट हासिल किए.
टॉम मोर्स की पारी से आसान बना लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशायर की शुरुआत भी थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन टॉम मोर्स की दमदार बल्लेबाजी ने टीम को जल्दी ही जीत की ओर बढ़ा दिया. मोर्स ने 75 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. उनकी इस पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने सिर्फ 15.2 ओवर में 127 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
लंकाशायर की ओर से ल्यूक वुड और टॉम हार्ट्ले ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि ल्यूक वेल्स ने एक विकेट झटका. लेकिन गेंदबाज नॉटिंघम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
स्टार के रूप में उभरे फरहान
फरहान अहमद का यह प्रदर्शन उन्हें इंग्लैंड के भविष्य के स्टार गेंदबाजों की सूची में लाकर खड़ा कर चुका है. उनकी उम्र भले ही सिर्फ 17 साल हो, लेकिन उनका आत्मविश्वास और कौशल किसी अनुभवी खिलाड़ी जैसा है. उनके भाई रेहान अहमद पहले ही इंग्लैंड की सीनियर टीम में अपनी जगह बना चुके हैं और अब फरहान भी उसी राह पर आगे बढ़ते दिख रहे हैं.
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि यदि फरहान इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो जल्द ही वे भी राष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं. वाइटैलिटी ब्लास्ट जैसे टूर्नामेंट में इस तरह की गेंदबाजी कर पाना दर्शाता है कि उनके अंदर बड़ी संभावनाएं हैं.
ये भी पढे…
Greatest Of All Time: बुमराह और स्टॉर्क नहीं ये हैं शोएब अख्तर के ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ तेज गेंदबाज
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर ने बताई प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर