17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

England vs West Indies Score 2nd Test Day 1: इंग्लैंड को तीसरा झटका, कप्तान जो रूट 23 रन पर आउट – ENG 103/3 (45.0)

England vs West Indies, ENG vs WI 2nd Test Live Cricket Score Streaming Online Today Match:वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ. मैच 90 मिनट के विलंब के बाद शुरू हुआ.

लाइव अपडेट

इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार

वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में अब तक तीन विकेट पर 100 से अधिक का स्कोर बना लिया है. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए रोस्टन चेस. चेस ने अब तक दो विकेट चटकाये हैं.

इंग्लैंड को तीसरा झटका, कप्तान जो रूट 23 रन पर आउट

इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अब तक तीन झटका लग चुका है. कप्तान जो रूट 23 रन बनाकर पवेलियनौट गये हैं. रूट को अल्जारी जोसेफ ने होल्डर के हाथों कैच आउट कराया.

इंग्लैंड को दूसरा झटका, जक क्रॉली शून्य पर आउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका लगा है. लंच ब्रेक के बाद जब खुल शुरू हुआ तो जक क्रॉली बिना खाता खोले वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेस के शिकार हुए. चेस ने अब तक दो विकेट चटकाये हैं.

रोस्टन चेस की घातक गेंदबाजी

वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेस ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद में इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स को 15 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

लंच ब्रेक से पहले इंग्लैंड को पहला झटका, रोरी बर्न्स 15 रन पर आउट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लंच से पहले इंग्लैंड की टीम को रोरी बर्न्स के रूप में पह झटका लगा. बर्न्स 15 रन बनाकर रोस्टन चेस के शिकार हुए.

जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी

जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. रूट को जो डेनली की जगह शामिल किया गया है.

कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण आर्चर दूसरे टेस्ट से बाहर

इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है. इंग्लैंड ने साथ ही जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है. टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरने को जगह दी है. वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत, पहले गेंदबाजी का फैसला

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ. मैच 90 मिनट के विलंब के बाद शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें