17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जैक क्राउली ने खेली रिकॉर्ड 267 रनों की धुआंधार पारी

साउथम्पटन : जैक क्राउली (Zak Crawley) के करियर के पहले दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ (Eng vs Pak 3rd Test) तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चाय तक पहली पारी पांच विकेट पर 490 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. क्राउली ने कामचलाऊ स्पिनर अशद शाफिक की गेंद पर स्टंप आउट होने से पहले 393 गेंद की अपनी पारी में 34 चौकों और एक छक्के की मदद से 267 रन बनाये.

साउथम्पटन : इंग्लैंड ने पाकिस्तान (Eng vs Pak 3rd Test) के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक पांच विकेट पर 490 रन बनाये. जैक क्राउली (Zak Crawley) 267 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. चाय के ब्रेक के समय जोस बटलर 140 जबकि क्रिस वोक्स दो रन बनाकर खेल रहे थे. क्राउली और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 359 रन की साझेदारी की.

जोस बटलर ने सुबह के सत्र में दो बार बारिश के खलल के बीच शतक पूरा किया. बटलर अभी 140 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. यह बटलर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. इस मैच में जैक क्राउली (267) ने अपने करियर पहला दोहरा शतक जमाया है. इनकी इस धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान के खिलाफ उनकी टीम को बेहतर स्थित में खड़ा कर दिया.

बटलर जब 99 रन बनाकर खेल रहे थे तब मोहम्मद अब्बास की गेंद पर अंपायर ने उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करार दिया. लेकिन इस बल्लेबाज ने तुरंत रैफरल सहारा लिया और तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट घोषित किया. रीप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क नहीं हुआ है और आवाज बल्ले के पैड से टकराने पर आई थी.

Also Read: IPL 2020, BCCI: दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI पर भी आर्थिक संकट, वेतन कटौती और छंटनी के दिए संकेत

बटलर ने एक गेंद बाद ऑफ साइड पर बैकफुट ड्राइव से तीन रन बटोरकर शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने अपना पिछला शतक दो साल पहले भारत के खिलाफ जड़ते हुए 106 रन की पारी खेली थी. तब वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे. क्राउली आज 171 रन से आगे खेलने उतरे और सुबह के सत्र में उन्होंने 15 रन जोड़े. क्राउली और बटलर दोनों अब तक पांचवें विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

दोनों कल लंच के बाद एक साथ बल्लेबाजी करने आये जब इंग्लैंड की टीम 127 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. सुबह के सत्र में दो बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जिससे लंच के समय को भी निर्धारित समय से एक घंटा आगे खिसका दिया गया. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 332 रन से की.

टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है और उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी है.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें