20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के पास नहीं थे जूते खरीदने के भी पैसे, अब करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

जसप्रीत बुमराह पिछले 35 साल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे. आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था. उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाली है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नये रोल में नजर आने वाले हैं. दरअसल रोहित शर्मा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिस कारण उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. बुमराह की संघर्ष की कहानी काफी भावुक कर देने वाली है. जब कप्तान के रूप में वो मैदान पर उतरेंगे, तो उन्हें अपने संघर्ष की कहानी जरूर याद आयेगी.

बुमराह के पास जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, अब करेंगे टीम इंडिया की अगुआई

जसप्रीत बुमराह जब 5 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था. आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस से बातचीत में पिछले दिनों बुमराह की मां दलजीत बुमराह ने बताया था कि जब वो दोपहर में सोती थीं, तो जसप्रीत उन्हें गेंदों से परेशान करते थे. दलजीत बुमराह ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को बचपन से ही क्रिकेट से काफी लगाव था. उस दौरान बुमराह ने बताया था कि उनके पास एक जोड़ी जूते और एक टी-शर्ट हुआ करता था, जिसे वो हर दिन धो-धोकर पहनते थे.

Also Read: England vs India: रोहित शर्मा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से हुए बाहर

बुमराह को आईपीएल खेलते देखकर रो पड़ी थी मां दलजीत

दलजीत बुमराह ने बताया था कि एक अपने बेटे को पहली बार आईपीएल में खेलते हुए देखी तो अपने आंसू नहीं रोक पायी थी. उन्होंने कहा, जसप्रीत बुमराह ने उनके संघर्ष को देखा था. दलजीत ने एक बड़ा खुलासा उस समय किया था. जसप्रीत बुमराह ने बचपन में एक जूता देखा था, जिसे खरीदने के लिए परेशान हो गये थे. लेकिन उस समय उनके पास पैसे नहीं थे. उस समय जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि वो एक दिन उस जूते को जरूर खरीदेंगे. उनकी मां ने कहा, आज उनके बेटे के पास वैसे-वैसे कई जूते हैं.

35 साल बाद टेस्ट टीम की अगुआई करेगा तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह पिछले 35 साल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे. आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था. उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाली है. भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेला था और उसके बाद से टीम की कमान संभालने वाले बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे.

भविष्य के कप्तान के रूप में बुमराह को किया जा रहा तैयार

चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है. भारत में आम तौर पर तेज गेंदबाजों को कप्तानी नहीं दी जाती है जबकि पाकिस्तान में इमरान खान, वसीम अकरम और वकार युनूस जैसे तेज गेंदबाज कप्तान रह चुके हैं. वेस्टइंडीज में कर्टनी वाल्श ने कप्तानी संभाली जबकि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी तेज गेंदबाज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें