ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों का पहला मैच हेग्ले ओवल में खेला जा रहा है. पहले दिन न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन के 93 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 10 विकेट खोकर 348 रन बनाए. आज दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 4 विकेट जल्दी ही गंवा दिए. 71 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हैरी ब्रुक और ओली पोप ने 5वें विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की. 5वें विकेट के रूप में ओली पोप आउट हुए. पोप को टिम साउदी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. लेकिन प्वाइंट पर लपका गया यह कैच कोई आम कैच नहीं था.
मैच में लंबे समय से विकेट के लिए तरस रही न्यूजीलैंड के लिए 53वां ओवर लेकर टिम साउदी आए. उनकी दूसरी गेंद पर ओली पोप ने प्वाइंट के ऊपर से चौका मारने का प्रयास किया, लेकिन चुस्त और चौकन्ने ग्लेन फिलिप्स ने उड़नखटोले सी डाइव मारकर गेंद को लपक लिया. ओली ने आउट होने से पहले 98 गेंदों में 77 रन की पारी खेली. उनके और हैरी ब्रुक की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं. हैरी शतक लगाकर और बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इसे भी देखें: ENG vs NZ: खिलाड़ी लंच पर, दर्शक मैदान पर, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में पिच को करना पड़ा ‘गार्ड’, देखें वीडियो