Shikhar Dhawan ED: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में लगभग 8 घंटे पूछताछ की.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धवन सुबह करीब 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय में दाखिल हुए और शाम 7 बजे के बाद बाहर निकले. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने 1xBet नामक एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जांच के हिस्से के रूप में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया. समझा जाता है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं. ED questioned Shikhar Dhawan for 8 hours case is related to illegal betting app
सुरेश रैना से भी हुई थी पूछताछ
ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है. एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में करों की चोरी की है. पिछले महीने संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ की थी. आने वाले दिनों में एजेंसी द्वारा ऐसे और भी खिलाड़ियों और मशहूर हस्तियों से पूछताछ किए जाने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर वास्तविक धन वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
22 करोड़ लोग हैं उपयोगकर्ता
बाजार विश्लेषण फर्मों और जांच एजेंसियों के अनुमान, विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स में लगभग 22 करोड़ भारतीय उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से आधे (लगभग 11 करोड़) नियमित उपयोगकर्ता हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप बाजार का मूल्य 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जो 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. सरकार ने हाल ही में संसद को बताया कि उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ प्लेटफार्मों को अवरुद्ध करने के लिए 2022 से जून 2025 तक 1,524 आदेश जारी किए हैं.
सरकार ने ऑनलाइन गेंमिंग ऐप पर लगाई रोक
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ईडी कुछ और खिलाड़ियों से भी पूछताछ कर सकता है और इस मामले को सुलझाने के लिए उनसे लगातार संपर्क कर सकता है. आम तौर पर देखा गया है कि ऑनलाइन गेमिंग एप के प्रचार में कई खेल जगत के सितारे लगे हुए थे, जबतक कि केंद्र सरकार ने इस पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लगा दी. सरकार के इस बड़े फैसले के बाद ऑनलाइन गेमिंग वाले कई ऐप बंद कर दिए गए. बीसीसीआई का टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम 11 ने भी अपनी दुकानदारी बंद कर दी और स्पॉन्सरशिप से अपना हाथ खींच लिया. बीसीसीआई को अब नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश है.
ये भी पढ़ें…
Matthew Breetzke ने तोड़ डाला बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल
Womens World Cup 2025: 100 रुपये की सस्ती टिकटें, ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल का होगा जलवा
Asia Cup के दौरान रेड बॉल प्रैक्टिस करते दिखेंगे गिल और कुछ खिलाड़ी, वजह है बेहद खास

