32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

East zone Cricket Championship: ओडिशा ने झारखंड को 8 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा

झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में केवल 83 रन पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में ओडिशा की टीम ने केवल 6.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 85 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

रांची में आयोजित पांचवीं ईस्ट जोन टी 20 मूकबधिर क्रिकेट चैंपियनशिप (East zone T20 Deaf Cricket Championship ) में ओडिशा ने मेजबान झारखंड की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. राजधानी स्थित मेकॉन स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय चैंपियनशिप के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में ओडिशा ने झारखंड को 8 विकेट से हराया.

ओडिशा और झारखंड के बीच ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

एसआरएफ न्यूज द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में केवल 83 रन पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में ओडिशा की टीम ने केवल 6.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 85 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. ओडिशा की ओर से बल्लेबाज बंटी ने नाबाद 36 और रिमून ने नाबाद 31 रन की पारी खेली. मेजबान टीम की ओर से जीतू ने 19 और अमित ने 13 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में झारखंड की ओर से अमित ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि ओडिशा की ओर से रिमून ने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाया.

Also Read: IPL 2022 MI Full Schedule: 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, टीम के खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

झारखंड के सऊद आलम को बेस्ट बॉलर और ओडिशा के बॉन्टी को बेस्ट बैटर. जबकि ओडिशा के कप्तान रिमून को बेस्ट ऑलराउंडर से सम्मानित किया गया. एडिटर मनोज कुमार सिंह ने विजेता टीम के कप्तान रिमून को ट्रॉफी प्रदान किया, जबकि मेकॉन के एजीएम फाइनेंस प्रदीप खन्ना ने उपविजेता झारखंड की टीम को ट्रॉफी सौंपी.

टूर्नामेंट में राज्य सरकार और खेल विभाग की उदासीनता से नाराजगी

कार्यक्रम के आयोजक मनोज सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था वह पूरा हुआ. उन्होंने कहा, इस आयोजन के जरिए मूक बधिर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, लेकिन जिस तरह से राज्य सरकार और खेल विभाग के साथ-साथ संघ की टूर्नामेंट के आयोजन में उदासीनता दिखी, काफी दुखद है. मनोज सिंह ने कहा, यह मूकबधिर खिलाड़ियों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है. मेकन के एजीएम फाइनेंस प्रदीप खन्ना ने भी इन खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की. खेल के सफल आयोजन में रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार और रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा के प्रयासों की भी सराहना की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें