11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East zone Cricket championship: झारखंड ने बंगाल, ओडिशा ने बिहार को हराया, मूक बधिर खिलाड़ियों का जलवा

झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट पर 102 रन का स्कोर खड़ा किया. जबकि स्कोर का पीछा करते हुए बंगाल की टीम 14.3 ओवर में ही केवल 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.

5वां ईस्ट जोन क्रिकेट चैम्पियनशीप (5th East zone T20 Cricket championship of the deaf) में झारखंड ने बंगाल को 12 रन से हरा दिया. राजधानी रांची के मेकॉन स्टेडियम में बुधवार को दो मुकाबले खेले गये. दूसरे मुकाबले में ओडिशा ने बिहार को 38 रन से हराया.

झारखंड और बंगाल के बीच ऐसा रहा मुकाबला

SRF न्यूज द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 9 विकेट पर 102 रन का स्कोर खड़ा किया. जबकि स्कोर का पीछा करते हुए बंगाल की टीम 14.3 ओवर में ही केवल 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. झारखंड की ओर से अभिषेक ने 34 और जीतू ने 19 रन की पारी खेली. जबकि झारखंड की ओर से गेंदबाजी में अमित, सौद और रुस्तम ने दो-दो विकेट चटकाये. बंगाल की ओर से आकाश ने 32 रन और मनीष ने नाबाद 18 रन की पारी खेली.

Also Read: IPL 2022: ‘क्रिकेटर से शादी के बाद खत्म हो जाती है निजी जिंदगी’, साक्षी धोनी का बड़ा बयान, देखें VIDEO

बिहार और ओडिशा के बीच ऐसा रहा मुकाबला

मेकॉन ग्राउंड में खेले गये दूसरे मुकाबले में ओडिशा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बिहार की टीम 15 ओवर में दो विकेट खोकर केवल 102 रन ही बना पायी. इस तरह से ओडिशा की टीम ने मुकाबले को 38 रन से जीत लिया. ओडिशा की ओर से रिमुन ने सबसे अधिक 83 रन बनाये, जबकि राउत ने 21 रन की पारी खेली. जबकि बिहार की ओर से गेंदबाजी में राहुल ने दो विकेट चटकाये. वहीं बिहार की ओर से बल्लेबाजी में अभिषेक ने 23, सुरज ने 23 और मनीष ने 20 रन की पारी खेली.

Also Read: IPL 2022 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने एक हाथ ने जड़ा शानदार छक्का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें