9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंसू नहीं रोक पा रही थीं जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत, Video देख आपका भी भर आएगा कलेजा

CWC 2025 Semi-Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने इतिहास रच दिया है. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रनों की पारी के दम पर भारत ने इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया और 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 339 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस मुकाबले के हीरो रहे. जीत के बाद दोनों की आंखों में खुशी के आंसू थे.

CWC 2025 Semi-Final: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स खुद के आंसू रोक नहीं पा रही थीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर की आंखों में भी आंसू थे. यह भावुक कर देने वाला पल था जब भारत ने क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. मेजबान टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच विकेट शेष रहते 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही अमनजोत कौर ने विजयी रन मारा, जेमिमा दौड़कर उनकी ओर आईं और उन्हें गोद में उठा लिया. पूरा भारतीय डगआउट मैदान में उमड़ पड़ा. CWC 2025 Semi-Finals Jemimah Rodrigues and Harmanpreet Kaur unable to hold back their tears

जेमिमा रोड्रिग्स की 127 रनों की नाबाद पारी

134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाने के बाद, किसी तरह जेमिमा रोड्रिग्स में इतनी ऊर्जा और ताकत थी कि वे चुपके से बाहर निकलकर दर्शकों और ईश्वर का शुक्रिया अदा कर सकीं, हालांकि उनके चेहरे पर आंसू बह रहे थे. हरमनप्रीत ने अपने आंसुओं को रोकने की कुछ नाकाम कोशिशें कीं, लेकिन वे उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को गले लगाया और बच्चों की तरह रो पड़ीं. वह ऐसी ही एक रात थी. जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी तब खेली जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली और भारत को अपनी ही धरती पर फाइनल में पहुंचा दिया.

भारत ने इतिहास को सबसे बड़ा रन किया चेज

9 गेंद शेष रहते भारत ने जो यह जीत हासिल की, यह महिला वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने 341/5 रन बनाए, जिससे 7 बार की चैंपियन टीम का टूर्नामेंट में 15 मैचों का अपराजित सिलसिला टूट गया, जो 2017 से चला आ रहा था, जब भारत ने उन्हें आखिरी बार इसी मैदान पर हराया था. रोड्रिग्स की पारी, जो विश्व कप में उनकी पहली और वनडे में तीसरी पारी थी, शांत स्वभाव, सटीक शॉट चयन और अटूट विश्वास का उदाहरण थी. भारत के पहले 10 ओवरों में 59/2 के स्कोर पर पहुंच जाने के बाद, उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 167 रनों की शानदार साझेदारी की.

भारत ने शुरुआत में ही गंवा दिए दो विकेट

भारत की पारी का शुरुआती दौर उथल-पुथल भरा रहा. लगभग एक साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रही शेफाली वर्मा 5 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गईं, और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के 24 रन ही बना सकीं. दोनों सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय फैंस निराश हो गए. हालांकि, रोड्रिग्स और हरमनप्रीत ने इतिहास को एक बार फिर लिखा, दोनों ने सावधानी और आक्रामकता का मिश्रण करते हुए धैर्यपूर्वक अपनी स्थिति बनाई और फिर गियर बदले. हरमनप्रीत के करारे ड्राइव और कवर्स के ऊपर से ताकतवर लॉफ्टेड शॉट ने लय तय की, जबकि रोड्रिग्स ने चतुराई से स्ट्राइक रोटेट की और ओवरपिच गेंदों को निशाना बनाया.

82 रन पर जेमिमा रोड्रिग्स को मिला जीवनदान

33वें ओवर में एक निर्णायक क्षण आया जब 82 रन पर खेल रही रोड्रिग्स को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली ने जीवनदान दिया और अलाना किंग की गेंद पर उनका सीधा कैच टपका दिया. रोड्रिग्स ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और अपना शतक पूरा किया और भारत को इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंचा दिया. उन्हें एक और जीवनदान मिला जब 106 रन पर ताहलिया मैक्ग्रा ने एक और मौका दिया. कुल मिलाकर आज जेमिमा को मैच का हीरो बनना था, तो वह बन कर दिखा दीं. सबसे बड़ी बात जेमिमा ने अपने शतक का कोई जश्न नहीं मनाया, वह शांत रहीं और अपना पूरा ध्यान भारत की जीत पर केंद्रित रखा.

ये भी पढ़ें…

World Cup Semi Final: भारत को हरमनप्रीत की 8 साल पहले वाली तूफानी पारी की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया होगा पस्त

Women World Cup की पहली फाइलिस्ट तय, इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में

श्रेयस अय्यर ने अपनी हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट, जानें कब मैदान पर वापसी करेगा यह धाकड़ बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel