16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोएबे लिचफील्ड ने वर्ल्ड कप में शतक जड़ रचा इतिहास, सबसे कम उम्र वाली बनीं बल्लेबाज

CWC 2025 Semi-Finals: ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड में महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में शतक जड़ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह अब वर्ल्ड कप नॉकआउट में शतक जड़ने वाली सबसे कम उम्र की बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने 22 साल और 195 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से हो रहा है.

CWC 2025 Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बैटर फोएबे लिचफील्ड ने गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में धमाकेदार शतक जड़कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में बारिश के कारण खेल रुकने से ठीक पहले क्रांति गौड़ की खूबसूरत गेंद पर कप्तान एलिसा हीली का विकेट गंवा दिया, लेकिन मैच दोबारा शुरू होने के बाद से लिचफील्ड ने मुख्य भूमिका निभाई. लिचफील्ड ने विश्व कप के नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले की शुरुआत में ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. Phoebe Litchfield created history by scoring a century in World Cup Semi-Finals

वर्ल्ड कप नॉकआउट में शतक जड़ने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

22 साल और 195 दिन की उम्र में, लिचफील्ड महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं और प्रतियोगिता के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी. यह लिचफील्ड का पहला विश्व कप शतक और कुल मिलाकर तीसरा शतक (भारत के खिलाफ दो शतक) था. इस बाएं हाथ की बल्लेबाज का हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 69.66 की औसत और 96.61 के स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए हैं. लिचफील्ड की इस धुआंधार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया और भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया.

महिला वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक

170 – एलिसा हेली बनाम इंग्लैंड, क्राइस्टचर्च, 2022 फाइनल
129 – एलिसा हेली बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2022 सेमीफाइनल
107* – करेन रोल्टन बनाम भारत, सेंचुरियन, 2005 फाइनल
101* – फोएबे लिचफील्ड बनाम भारत, नवी मुंबई, 2025 सेमीफाइनल

128 की स्ट्राइक रेट से लिचफील्ड ने बनाए रन

अपनी अनोखी बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर लिचफील्ड ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को सेट होने का मौका नहीं दिया और मैदान के अलग-अलग हिस्सों पर शॉट लगाए. उन्होंने सिर्फ 93 गेंदों पर 119 रनों की अपनी शानदार पारी में 3 छक्के और 17 चौके लगाए, और 127.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह मुख्य रूप से उनके बल्ले के कमाल का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलिया का रन रेट कभी भी छह रन प्रति ओवर से नीचे नहीं आया. उनकी पारी का अंत तब हुआ जब उन्होंने अमनजोत कौर के खिलाफ एक शानदार शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन एक बार भी वह गेंद से संपर्क नहीं बना पाईं और गेंद उनके स्टंप को हिलाकर निकल गई.

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद साधारण

लिचफील्ड ने एलिस पेरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी करके विशाल स्कोर का बेस तैयार किया. भारत ने तीन गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के लिए कुछ जल्दी विकेट निकाले, लेकिन तब तक वे 338 रन तक पहुंच चुके थे. यह महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. साथ ही इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका द्वारा बनाए गए 319 रन को पार कर गया है. लिचफील्ड के अलावा, एलिस पेरी (88 गेंदों में 77 रन) ने अच्छी पारी खेली, जबकि एशले गार्डनर (45 गेंदों में 63 रन) के बड़े शॉट्स ने भारत की खराब गेंदबाजी के बाद अपनी टीम को पूरी तरह से नियंत्रण में ला दिया. युवा स्पिनर श्री चरणी (10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट) को छोड़कर, बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, जिसमें दीप्ति शर्मा ने 73 रन देकर दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें…

World Cup Semi Final: भारत को हरमनप्रीत की 8 साल पहले वाली तूफानी पारी की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया होगा पस्त

Women World Cup की पहली फाइलिस्ट तय, इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में

श्रेयस अय्यर ने अपनी हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट, जानें कब मैदान पर वापसी करेगा यह धाकड़ बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel