Cricket Fielding Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक घटनाओं का वीडियो तेजी से वायरल होता है. फैंस को यह वीडियो काफी पसंद भी आता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों क्रिकेट के मैदान से वायरल हो रहा है. दरअसल, क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा ही मजेदार वाक्या हुआ है जो सभी को अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो फील्डिंग के दौरान एक फील्डर कई बार गेंद को पकड़ने की कोशिश करता है. वह गेंद को पकड़ भी लेता है पर उसे विकेटकीपर के बजाय बाउंड्री के पार फेंक देता है. सोशल मीडिया पर अब इस मजेदार फील्डिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मजेदार फील्डिंग देख हंस से हो जाएंगे लोट-पोट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पी4 और आर4 के बीच 4 ओवर का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आर4 के बल्लेबाज अमित ने अजीबो गरीब तरह से स्विच हिट लगाते हैं. शॉट के बाद गेंद फील्डर के पास जाकर टर्न ले लेती है. इसके बाद फील्डर गेंद के पीछे जाता है और इसे पकड़ने की पूरी कोशिश करता है. पहले वह गेंद को पकड़ने के चक्कर में गिर जाता है. वहीं जब उसके कब्जे में गेंद आ जाती है और वह उसे विकेटकीपर की ओर फेंकना चाहता है तब गेंद खुद उसके ही पैरों में टकरा जाती है. गेंद टकराने के बाद कीपर की जगह उल्टा बाउंड्री के पार चार रनों के लिए चली जाती है. इस चार रन से विपक्षी टीम को फायदा मिलता है. वहीं इस वीडियो को देख स्टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शक हंसी से लोट-पोट हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अब इस मजेदार फील्डिंग के वीडियो को देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. यूजर्स को यह फनी फील्डिंग का वीडियो खूब रास आ रहा है. हालांकि यह मुकाबला कहां खेला गया है इसकी जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है.