WPL, Delhi Capitals vs Royal Challengers Banglore: महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. सोमवार को खेले गये मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया. दिल्ली को जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने केवल 4 विकेट गंवाकर 19.4 गेंद पर हासिल कर लिया.
आरसीबी पर रोमांचक जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में अब भी नंबर दो पर बनी हुई है. दिल्ली के 5 मैचों में 4 जीत और एक मात्र हार के बाद कुल 8 अंक हो गये हैं. जबकि तालिका में टॉप पर अब भी मुंबई की टीम बनी हुई है. मुंबई ने अपने सारे 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अन्य टीमों की बात करें तो यूपी की टीम 4 अंकों के साथ नंबर तीन पर, गुजरात 2 अंकों के साथ नंबर चार पर और सबसे आखिरी स्थान पर आरसीबी की टीम बनी हुई है. आरसीबी को सभी पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और उसके एक भी अंक नहीं है. जबकि गुजरात की टीम ने एक मुकाबला जीता है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने मुकाबले को 19.4 गेंदों में चार विकेट गंवाकर जीत लिया. दिल्ली की ओर से मरिजान काप ने 32 गेंदों में 32 रन और जेस जोनासेन ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली. जेमिमाह रोड्रिग्स ने 32 रनों की पारी खेली. जबकि ऐलिस कैपसी ने सबसे अधिक 38 रन बनायीं. आरसीबी की ओर से आशा शोभना ने दो विकेट लिया, जबकि मेगन शुट्ट और प्रीति बोस ने एक-एक विकेट चटकाये.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महिला प्रीमियर लीग के आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी की ओर से सबसे अधिक 67 रन एलिस पेरी ने बनाये. ऋचा घोष से 37 रनों की शानदार पारी खेली. दिल्ली की ओर से शिखा पांडेय ने तीन विकेट चटकाये.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच सोमवार (13 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए