30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह हारने पर आया चीफ कोच राहुल द्रविड़ का बयान, केएल राहुल का किया बचाव

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब राहुल द्रविड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने केएल राहुल का बचाव किया है. राहुल द्रविड़ ने हार कारणों पर चर्चा की और बताया कि आने वाले समय में टीम के प्रदर्शन में कैसे सुधार हो सकता है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करते हुए केएल राहुल अपनी कप्तानी क्षमताओं से कई लोगों को प्रभावित करने में असफल रहे. टीम ने उनके अधीन एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेले लेकिन चार में से कोई भी प्रतियोगिता जीत नहीं सकी. इसके बावजूद, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भविष्य में एक अच्छे नेता के रूप में आने के लिए केएल राहुल का समर्थन किया.

केएल राहुल का किया बचाव

राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया. मुख्य कोच ने कहा कि वह अभी शुरुआत कर रहा है और मुझे लगता है कि उसने बहुत अच्छा काम किया. वह कप्तान के रूप में लगातार बेहतर होता जायेगा. राहुल द्रविड़ ने अगले साल खेले जाने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले इस सीरीज को आंखें खोलने वाला करार दिया.

Also Read: ऋषभ पंत ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, दक्षिण अफ्रीका में ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज
आंख खोलने वाली थी सीरीज

द्रविड़ ने कहा कि यह एक अच्छी सीरीज और आंख खोलने वाला है, लेकिन हमने बहुत अधिक एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है. हम आखिरी बार मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे हम वर्ल्ड कप 2022 से पहले बहुत सारी सफेद गेंद क्रिकेट खेलेंगे. द्रविड़ ने टीम के संतुलन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जब नियमित खिलाड़ी वापस आयेंगे तो बेहतर परिणाम की उम्मीद है.

नियमित खिलाड़ियों के आने से होगा सुधार

उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी 6, 7 और 8 पर खेलते हैं, वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और जब वे वापस आयेंगे तो टीम का लुक थोड़ा अलग होगा. भारत ने सेंचुरियन में शुरुआती टेस्ट में शानदार शुरुआती जीत दर्ज करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के विनाशकारी दौरे में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज दोनों गंवा दी, इसके बाद टीम की आलोचना हो रही है.

Also Read: शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर उठाया सवाल, कहा- करना होगा खुद को साबित
भारत ने गंवा दिये दोनों सीरीज

रविवार को खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे की बात करें तो टीम इंडिया लगभग जीत के करीब पहुंच चुकी थी. लेकिन बाद में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल नीचले और मध्यम क्रम के नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी भारत दो विकेट शेष रहते भी 11 गेंद में 10 रन नहीं बना सकी और अपना दोनों अंतिम विकेट गंवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें