9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chetesthwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में जड़ा रिकोर्ड तीसरा शतक

चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया है. पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ केवल 90 गेंदों पर 132 रन बनाये. इससे पहले उन्होंने सरे के खिलाफ बैक टू बैक दूसरा शतक लगाया था.

भारतीय टेस्ट टीम स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Chetesthwar Pujara) का बल्ला खुब बोल रहा है. पुजारा इस समय इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) खेल रहे हैं. पुजारा ने मंगलवार को रॉयल लंदन वनडे कप में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सीजन का अपना तीसरा शतक ठोक दिया है. पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ केवल 90 गेंदों पर 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. टीम की कप्तानी कर रहे पुजारा ने अपनी आक्रामक पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये.

पुजारा की शानदार बल्लेबाजी

चेतेश्वर पुजारा करीब 125 मिनट क्रीज पर टीके रहे और 70 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. पुजारा पहले 64 गेंदों पर 70 रन बनाये और फिर अगले 26 गेंदों पर ही 62 रन ठोक डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा. वह इस टूर्नामेंट में ससेक्स के लिए अब तक 9, 63, 14*, 107, 174, 49*, 66 और 132 रन की पारी खेल चुके हैं. उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वहीं, सलामी बल्लेबाज टॉम एलसोप ने 155 गेंद में 189 रन की पारी खेली. पुजारा और एलसोप ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की. पुजारा ने इससे पहले सरे के खिलाफ बैक टू बैक दूसरा शतक लगाया था.

Also Read: Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल और टीम इंडिया में नकारा, तो विदेश में जड़ दिया शतक
पुजारा का लगातार तीसरा शतक

पुजारा इस शतक के साथ ही टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. उन्होंने अब तक रॉयल लंदन वनडे कप में 8 मैच खेले, जिसमें 102.33 की बेहतरीन औसत से 614 रन बनाए. पुजारा का इस टूर्नामेंट में यह तीसरा शतक रहा है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 174 रन रहा है, जो उन्होंने सरे के खिलाफ पिछले हफ्ते ही बनाया था. इससे पहले वाले मैच में भी पुजारा ने शतक जमाया था. उन्होंने वॉरविकशायर के खिलाफ खेलते हुए 107 रनों की पारी खेली थी. वह अबतक इस टूर्नामेंट में 60 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें