14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के खिलाफ जंग में अब धौनी की टीम CSK ने बढ़ाया मदद का हाथ, अस्पतालों को दान किये ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स

Corona Second Wave in India: तमिलनाडु COVID-19 के साथ सबसे खराब स्थिति वाले राज्यों में से एक है और शनिवार (8 मई) को 27,397 मामले दर्ज किए गए,

Corona Second Wave in India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोराना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में शामिल हो गई और उसने 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था की. टीम ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को यह सौंपा है. सीएसके के सीईओ केसी विश्वनाथन ने कहा, “चेन्नई और तमिलनाडु के लोग सुपर किंग्स के दिल की धड़कन बनते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें पता चले कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब साथ हैं. “

टीम ने कोविड केयर सेंटरों के लिए 450 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स दिया है. बता दें कि तमिलनाडु COVID-19 के साथ सबसे खराब स्थिति वाले राज्यों में से एक है और शनिवार (8 मई) को 27,397 मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में मिले मामलों में सबसे अधिक था. तमिलनाडु ने अब 13.5 लाख से अधिक COVID-19 मामले दर्ज किए हैं और राज्य में अब तक 15,412 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन भी लगाया गया है.

Also Read: Happy Mother’s Day 2021: धौनी-कोहली समेत जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी ‘मां’ को इस खास अंदाज में किया था याद, जिसे देख सभी को हुआ था गर्व

CSK की सहायता से तमिलनाडु को COVID-19 वायरस से निपटने में मदद मिलेगी क्योंकि कई राज्य ऑक्सीजन, बेड और अन्य उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं सीएसके के अलावा, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और दिल्ली कैपिटल (डीसी) ने भी आईपीएल 2021 के दौरान महामारी से लड़ने के लिए आगे आये थें. आरआर ने 7.5 करोड़ रुपये की राशि दान की जबकि डीसी ने एनसीआर-आधारित एनजीओ को 1.5 करोड़ रुपये का दान दिया.

कई खिलाड़ियों ने भी आगे आकर अपनी इच्छा के अनुसार दान दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने अभियान ‘इन द टुगेदर’ में 2 करोड़ रुपये दान किए. सचिन तेंदुलकर, पैट कमिंस, ब्रेट ली, निकोलस पूरन और जयदेव समेय कई अन्य खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दौरान दान दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel