21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गजों के निशाने पर कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी में विराट, विलियम्सन और ट्रेविस समेत ये खिलाड़ी तोड़ेंगे रिकॉर्ड्स

Chmapions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रही है. इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड, केन विलियम्सन समेत दिग्गजों के सामने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका होगा.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है. चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. टूर्नामेंट के दौरान कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा के निशाने पर 11,000 वनडे रन और 50 अंतरराष्ट्रीय शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने के करीब हैं. उन्होंने अब तक 268 मैचों में 10988 रन बनाए हैं और उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 12 रनों की जरूरत है. वह इस आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.

इसके अलावा, रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं और 50वां शतक लगाने के करीब हैं. अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

न्यूट्रल वेन्यू पर 2500 रन पूरे करने की दहलीज पर

रोहित शर्मा न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थानों) पर 2500 वनडे रन पूरे करने से भी कुछ ही दूर हैं. उन्होंने 59 मैचों में 2418 रन बनाए हैं और उन्हें इस उपलब्धि के लिए 82 और रनों की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने की संभावना

भारत और न्यूजीलैंड 2 मार्च को आमने-सामने होंगे, और रोहित के पास इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे करने का मौका होगा. वह अब तक 982 रन बना चुके हैं और 18 रन बनाते ही यह आंकड़ा पार कर लेंगे.

वनडे ओपनर के रूप में 9000 रन का लक्ष्य

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में ओपनर के रूप में 9000 रन पूरे करने के करीब हैं. उन्होंने अब तक 8958 रन बनाए हैं और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 42 रन की जरूरत है.

विराट कोहली के निशाने पर 14,000 वनडे रन

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने के करीब हैं. उन्होंने 297 मैचों में 13963 रन बनाए हैं और उन्हें इस उपलब्धि के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं, जिनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगकारा (14234) हैं. इसके अलावा, कोहली 27,500 अंतरराष्ट्रीय रन (अब तक 27381) पूरे करने के भी करीब हैं.

300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय बनने की कगार पर

विराट कोहली अब तक 297 वनडे मैच खेल चुके हैं और 300 मैच पूरे करने से सिर्फ तीन मैच दूर हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन सकते हैं.

एशिया में 100 वनडे छक्के पूरे करने का मौका

कोहली के नाम एशिया में खेले गए 174 वनडे मैचों में 96 छक्के हैं और उन्हें 100 छक्के पूरे करने के लिए 4 और छक्कों की जरूरत है.

मोहम्मद शमी 200 वनडे विकेट के करीब

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे में 200 विकेट पूरे करने के करीब हैं. उन्होंने अब तक 197 विकेट झटके हैं और उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 3 और विकेट चाहिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के आठवें गेंदबाज और पांचवें तेज गेंदबाज बन सकते हैं.

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के लिए लिस्ट ए में विकेटों का नया मुकाम

  • रवींद्र जडेजा लिस्ट ए क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने से 13 विकेट दूर हैं.
  • अक्षर पटेल के नाम 195 विकेट दर्ज हैं और वह 200 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 5 विकेट दूर हैं.

केएल राहुल और शुभमन गिल के लिए बड़े रिकॉर्ड

  • केएल राहुल वनडे में 3000 रन (अब तक 2903) और लिस्ट ए क्रिकेट में 5000 रन (अब तक 4913) पूरे करने के करीब हैं.
  • शुभमन गिल भी 5000 लिस्ट ए रन पूरे करने से सिर्फ 149 रन दूर हैं.
  • दोनों खिलाड़ी अपने करियर के 100 छक्के पूरे करने से कुछ ही दूर हैं.

अन्य देशों के खिलाड़ी कौन-कौन से रिकॉर्ड बना सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया

  • ग्लेन मैक्सवेल वनडे में 4000 रन पूरे करने से 49 रन दूर हैं.
  • एडम ज़म्पा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने से 2 विकेट दूर हैं.

इंग्लैंड

  • जो रूट लिस्ट ए में 8000 रन पूरे करने (अब तक 7847) और 100 कैच पूरे करने के करीब हैं.
  • फिल साल्ट वनडे में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 42 रन दूर हैं.

बांग्लादेश

  • मुशफिकुर रहीम एशिया में वनडे में 5000 रन पूरे करने से सिर्फ 69 रन दूर हैं.

दक्षिण अफ्रीका

  • डेविड मिलर वनडे में 4500 रन पूरे करने से 10 रन दूर हैं.
  • लुंगी एन्गिडी वनडे में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं.

अफगानिस्तान

  • राशिद खान वनडे में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं.
  • रहमत शाह वनडे में 4000 रन पूरे करने से 131 रन दूर हैं.

न्यूजीलैंड

  • केन विलियमसन वनडे में 2500 अवे रन पूरे करने से 9 रन और 1500 न्यूट्रल वेन्यू रन पूरे करने से 4 रन दूर हैं.
  • डेवोन कॉनवे वनडे में 1500 रन पूरे करने से 109 रन दूर हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न सिर्फ रोमांचक मुकाबलों से भरपूर होगी, बल्कि कई दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के दौरान कौन-कौन से खिलाड़ी इतिहास रचते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में 1998 से 2017 तक टीम इंडिया का सफर, टॉप रन स्कोरर और विकेट लेने वाले गेंदबाज

Champions Trophy से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें